Health Tips: सर्दियों में इन ड्रिंक्स का करें सेवन, जुकाम से फटाफट मिलेगी राहत

Anzar Hashmi

ग्रीन टी सर्दियों में खासी जुकाम से बचाने में बहुत उपयोगी होती है।

Cough Relief Drinks | Social Media

फिल्टर काॅफी से सर्दी व जुकाम से राहत मिलती है। इसको बनाने में गर्म पानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Cough Relief Drinks | Social Media

सर्दी में होने वाली जुकाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दालचीनी की चाय फायदेमंद होती है। ये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है।

Cough Relief Drinks | Social Media

जब सर्दी-जुकाम होता है तो पूरा शरीर भी टूटने लगता है। इसके साथ अक्सर हमें सिरदर्द की भी समस्या होती है। हल्दी में बहुत से सेहतमंद केमिकल शामिल होते हैं जिनमें एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण रहते हैं।

Cough Relief Drinks | Social Media

अगर आप नॉर्मल चाय की जगह हर्बल टी, ग्रीनटी, लेमनग्रास टी, केमोमाइल आदि चाय का सेवन करने से फायदा मिलता है। तो इससे आपको बदलते मौसम में होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

Cough Relief Drinks | Social Media

अदरक वाली चाय स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। अदरक में एंटी- इनफ्लमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं। जो सिर दर्द, सर्दी-जुकाम और अपचन की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है।

सर्दियों शुरु होते ही सर्दी औऱ जुकाम जैसी बीमारियां शुरु हो जाती हैं।

Cough Relief Drinks | Social Media

विंटर सीजन में कुछ ऐसे ड्रिंक है जो हमको सर्दी औऱ जुकाम से बचाने में मदद करते हैं।

Cough Relief Drinks | Social Media

इन ड्रिंक को पीनी से सर्दी में जुकाम औऱ खासी से दूर रहेंगे। वहीं इम्यून सिस्टम भी मजबूत होगा।

Cough Relief Drinks | Social Media