Raftaar Desk RPI
Honda ने अपनी बसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa का Limited Edition को लांच किया है।
Activa Limited Edition को कंपनी ने त्योहारों के मौसम में स्कूटर लवर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस पेश Edition को पेश किया है।
होंडा ने इस स्कूटर को न्यू एज कस्टमर्स के लिए पेश किया गया है।
Activa के इस Limited Edition में ब्लैक क्रोम एलिमेंट्स के साथ ही डार्क कलर थीम के साथ पेश किया गया है।
Activa Limited Edition में अलॉय व्हील, स्मार्ट चाबी समेत कई अन्य खूबियां दी गई हैं।
Activa Limited Edition में 109.51 cc का सिंगल सिलिंडर BSVI OBD2 कंप्लायंट PGM-FI इंजन लगा है, जो कि 5.77 किलोवॉट की पावर और 8.90 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।
Activa के इस खास एडिशन की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आने वाले समय में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
Activa के इस Limited Edition को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। पहला मैट स्टील ब्लैकर मेटलिक और दूसरा पर्ल सिरेन ब्लू ।
कीमत की बात की बात करे तो इसके डीलक्स वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 80,734 रुपये और स्मार्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 82,734 रुपये है।