Homemade face mask: सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये फेस मास्क, एक हफ्ते में मिलेगी निखरी त्वचा

Raftaar Desk VGI-1

मेथी का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है वहीं इसे चेहरे पर लगाने से भी कमाल के फायदे मिल सकते हैं। 

Homemade face mask | Social Media

चेहरे को गोरा करने के लिए भी बेहद कारगर उपाय माना जाता है। मेथी के दानों का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल में भी किया जाता है।

Homemade face mask | Social Media

मेथी को चेहरे पर लगाने के फायदे

मेथी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और त्वचा को प्राकृतिक चमक देने के लिए उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों को रोकता है।

Homemade face mask | Social Media

ग्लोइंग स्किन के लिए मेथी के बीज

मेथी के बीज के पेस्ट का फेस मास्क आपको साफ और चमकदार त्वचा दे सकता है। 1 चम्मच मेथी दाना पाउडर को दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें। नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए इस पैक को फेस मास्क की तरह इस्तेमाल करें।

Homemade face mask | Social Media

मेथी के बीज से एक्सफोलिएट करें

भीगे हुए मेथी के बीजों को पीस लें और मेथी दाना स्क्रब को चेहरे और शरीर पर लगाएं। यह सभी  डेड स्किन सेल्स और रोमछिद्रों से अतिरिक्त ऑयल को हटाता है।

Homemade face mask | Social Media

मेथी बीज क्लीनर

फेस क्लींजर के लिए मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मास्क की तरह इस्तेमाल करने से त्वचा की पूरी तरह से सफाई हो जाती है।

Homemade face mask | Social Media

चेहरे के टोनर के लिए मेथी के बीज

मेथी के दानों को रात भर भिगोकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। अपना चेहरा धोने के बाद, अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइज़र लगाएं।

Homemade face mask | Social Media