Skin Care: आंखे के नीच पड़ गए हैं काले घेरे, इन घरेलू चीजों से मिलेगा फायदा

Anzar Hashmi

डार्क सर्कल दूर करने के लिए बादाम का तेल इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन को काफी लाभ मिलता है।

Dark Circle Removal Tips | Social Media

गुलाब जल से आखों के नीचे पड़े काले घरों को दूर कर सकते हैं। आप इसे क्लीनिंग वाटर या टोनर की तरह स्किन केयर में शामिल करना चाहिए।

Dark Circle Removal Tips | Social Media

पुदीने की पत्तियों को आप पेस्ट कर लें और रात में इन्‍हें 10 मिनट तक आंखों के नीचे लगाकर लगाने के छोड़ सकते हैं। ऐसा करने से यहां की स्किन धीरे-धीरे सॉफ्ट और निखरी दिखने लगेगी।

Dark Circle Removal Tips | Social Media

अगर आप दही को अपनी आंखों के आसपास लगाएं तो इससे यहां के रंग में निखार लाता है। आप अगर दही के साथ थोड़ा सा बेसन लगाएं तो कुछ ही दिन में काले घेरे का दाग भी गायब हो जाता है।

Dark Circle Removal Tips | Social Media

आप टी बैग को कुछ देर के लिए पानी में भिगोकर रखें। जब ये पूरी तरह से ठंडा हो जाता है तो इसे बंद आंखों पर 10 मिनट के लिए रख दें।

Dark Circle Removal Tips | Social Media

हमारे चेहरे पर बिगड़ी लाइफस्‍टाइल का सबसे पहला लक्षण माना जाता है। आंखों के नीचे बढ़ते डार्क सर्कल कई वजह से हो सकता है।

Dark Circle Removal Tips | Social Media

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हेल्‍दी खाना खाने से चूक रहे हैं और घंटों लैपटॉप पर काम करने के लिए मजबूर हैं।

Dark Circle Removal Tips | Social Media

अगर आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव लाएं और घरेलू नुस्‍खों की मदद लें तो आप कुछ ही दिनों में इन काले घेरों को दूर कर सकते हैं।

Dark Circle Removal Tips | Social Media