Home Remedies for Pimples: बार-बार आ जाते हैं चेहरे पर पिंपल-मुंहासे, तो ट्राय करें ये घरेलू उपाय

Raftaar Desk - J1

कुछ लोगों को कील-मुंहासों की समस्या बढ़ती उम्र में भी परेशान करती रहती है। आलम ये होता है कि चेहरा कभी साफ ही नजर नहीं आता

Pimples | Social

पिंपल्स और इनकी वजह से होने वाले दाग-धब्बे, चेहरे की खूबसूरती कम करने का काम करते हैं। वैसे तो कील-मुंहासे दूर करने के लिए तमाम तरह के घरेलू उपाय मौजूद हैं

Pimples | Social

अगर आपकी त्वचा अंदर से साफ रहेगी, तो काफी हद तक संभावना है कि पिंपल्स की समस्या से भी छुटकारा मिल जाए, तो आज हम एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा की गहराई से सफाई करेगा

Pimples | Social

नीम की पत्तियां लें उसे धोकर साफ कर लें। इसमें पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाएं। इसके अलावा इसे बनाने के लिए चाहिए होगी थोड़ी सी हल्दी। सारी चीज़ों को मिक्सी में डालकर, थोड़ा सा पानी मिलाकर पीस लें। आइस ट्रे में इस मिक्सचर को डालकर जमा दें। दिन में दो बार इसे पिंपल वाली जगह इस्तेमाल करना है

Pimples | Social

नीम, जिसकी पत्तियों से लेकर फल, फूल, बीज, तना मतलब कहें, तो सारी ही चीज़ गुणों से भरपूर होती है। नीम अपने एंटी- एजिंग गुणों के लिए जाना जाता है

Pimples | Social

नीम हानिकारक यूवी किरणों, प्रदूषण और पर्यावरण से स्किन को सुरक्षा प्रदान करता है। नीम में मौजूद विटामिन्स और फैटी एसिड स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखते हैं, जिससे समय से पहले झुर्रियों की समस्या नहीं होती

Pimples | Social

पुदीने में विटामिन ए, आयरन, फाइबर मौजूद होता है। इसके साथ ही ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। पुदीना डेड स्किन को साफ करता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता है

Pimples | Social

हल्दी का एंटीमाइक्रोबियल प्रभाव कील-मुंहासों से बचाव में सहायक है। हल्दी के इस्तेमाल से त्वचा का रंगत में सुधार होता है।साथ ही समय से पहले नजर आने वाली झुर्रियों भी गायब होने लगती हैं

Pimples | Social