Raftaar Desk - T2
झंडा का डंडा हमेशा सर से ऊपर होने चाहिए जिससे झंडा सर के ऊपर रहे और हम सब उसकी छत्रछाया में
फटा हुआ या अधूरा झंडा नहीं फेरना चाहिए। यह झंडे का अपमान माना जाता है
जिस डंडे पर तिरंगा लगा है उस डंडे या पोल पर कोई और झंडा नहीं लगा होना चाहिए
अगर आपको अपने वाहन पर झंडा लगाना है तो आपको Section IX of Part III के कोड का पालन करना होगा
कोई भी और झंडा तिरंगे के किसी भी साइड में उस से लम्बा नहीं होना चाहिए, यहां तक की कोई फूल माला या डेकोरेशन भी झंडे से नीचे होना चाहिए
जितना पॉसिबल है झंडा Flag Code Of India - Part 1 के अनुरूप होना चाहिए
झंडे को कभी भी उल्टा नहीं फेरना चाहिए, इस्सके मतब है की सफ्रोन रंग हमेशा सबसे उप्पर होना चाहिये
हमारा तिरंगा हमारी जान है, इस तिरंगे के लिए कितने ही वीरों ने अपनी जान न्योछावर कर दी। उन वीरों को हमारा सलाम "भारत माता की जय"