Historical Forts In Delhi NCR: दिल्ली आएं तो इन ऐतिहासिक किलों का जरूर करें दीदार

Raftaar Desk - P1

दिल्ली में स्थित लाल किले का नाम यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की फेहरिस्त में शुमार है।यमुना नदी के किनारे बसा ये किला लाल बलुआ पत्थर से बना है। जिसका निर्माण 1639 में मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था।

Red Forts | Social Media

लाल किला साल 1856 तक मुगल बादशाह का निवास स्थान हुआ करता था. वहीं वर्तमान में भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर आजादी के महोत्सव का आगाज करते हैं।

Red Forts | Social Media

दिल्ली में स्थित सलीमगढ़ फोर्ट को 1546 में सूर वंश के शासक सलीम शाह सूरी ने बनवाया था। वहीं सूर वंश के पतन के बाद मुगल शासक औरंगजेब ने इस किलों को जेल में तब्दील कर दिया था।

Salimgarh Forts | Social Media

जिसके बाद 1857 में ये किला अंग्रेज सैनिकों की छावनी बन गया था। ऐसे में दिल्ली की सैर के दौरान आप सदियों पुराने इस किले का भी दीदार कर सकते हैं।

Salimgarh Forts | Social Media

सिरी किले का नाम ‘सिर’ शब्द से निकला है। ऐतिहासिक कहानियों के अनुसार अलाउद्दीन खिलजी ने सिरी फोर्ट बनवाते समय इसकी नींव में 8000 से ज्यादा मंगोल सैनिकों के सिर गाड़े थे।

Siri Forts | Social Media

जिसके बाद से इसे सिरी फोर्ट कहा जाने लगा था। हालांकि सदियों पहले दिल्ली की शान कहा जाने वाला सिरी फोर्ट अब खंडहर में तब्दील हो चुका है।

Siri Forts | Social Media

पुराने किले को दिल्ली का लवर्स प्वाइंट भी कहा जाता है. तीन भव्य दरवाजों से घिरे इस किले की दीवारें 18 मीटर ऊंची हैं। वहीं किले के अंदर शानदार लॉन, शेरमंडल, किला-ए-कुहना मस्जिद और म्यूजियम भी मौजूद है।

Old Fort | Social Media

वहीं पुराना किला की सैर के दौरान आप शाम को लाइट एंड साउंड शो एन्जॉय कर सकते हैं।

Old Fort | Social Media