Hidden Gems Near Manali: Delhi के आसपास की वो खूबसूरत जगहें, जिनका एक बार जरूर करें दीदार

Raftaar Desk - P1

दिल्ली, नोएडा और चंड़ीगढ़ के पास होने के कारण बहुत से लोग मनाली घूमने के लिए जाते हैं।मनाली हिमाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा सा शहर है जो घने जंगलों और नदियों से घिरा हुआ है

Hidden Gems Near Manali | Social Media

मनाली के आसपास कई ऐसी जगहें हैं जो काफी खूबसूरत हैं। मनाली के आसपास कई जगहें ऐसी भी हैं जिनके बारे लोगों को पता ही नहीं है और इन जगहों को मनाली के हिडन प्लेसेस कहना गलत नहीं होगा

Hidden Gems Near Manali | Social Media

हिडन प्लेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी शांत हैं और यह भीड़ ना के बराबर ही रहती है

Hidden Gems Near Manali | Social Media

Patlikuha

पत्लिकुहल एक बेहद ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। बाकी सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के मुकाबले में पत्लिकुहल भले ही कम पॉपुलर है लेकिन जल्द ही यहां पर भी काफी ज्यादा मात्रा में टूरिस्ट आने लगेंगे

Patlikuha | Social Media

Patlikuha

मनाली से  पत्लिकुहल जाने के लिए आपको सिर्फ 27 मिनट का समय लगता है। यह हिमाचल प्रदेश के ऑफबीट प्लेसेस में से एक है

Patlikuha | Social Media

Malana

मनाली से मलाना की दूरी सिर्फ 2 से 2.30 घंटे की है. ये गांव भारतीयों के साथ -साथ विदेशियों की भी पहली पसंद है। यहां पर आपको पत्थर और लकड़ी के कई मंदिर भी देखने को मिलेंगे

Malana | Social Media

Thanedar

थानेदार, हिमाचल से लगभग 196 किलोमीटर दूर है। मनाली से यहां जाने में लगभग 3 घंटे 40 मिनट का समय लगता है

Thanedar | Social Media

Thanedar

थानेदार में भारी मात्रा में सेब की खेती की जाती है और  यहां सेब का निर्यात भी किया जाता है।यहां सेब के साथ ही चेरी की भी भारी मात्रा में खेती की जाती है

Thanedar | Social Media

Soyal

सोइल, हिमाचल से 37 मिनट की दूरी पर स्थित है। मनाली से सोइल जाने के लिए आप कुछ दूरी तक ही गाड़ी से यात्रा कर सकते हैं. जाने के लिए पैदल ही रास्ता तय करना पड़ता है

Soyal | Social Media

Soyal

यहां के ऊंचे-ऊंचे पेड़ और साफ वातावरण आपका दिल जीत लेगा। कैंपिंग लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है

Soyal | Social Media