राजस्थान में भी है एक 'ताजमहल' जहां से आने का आपका नहीं करेगा मन, जानें खासियत

Anzar Hashmi

आप आगरा को एक्सप्लोर कर चुके हैं। आगरा की खूबसूरती के बारे में जानते हैं।

Travel Destination | Social Media

अगर आप आगरा जा रहे हैं तो आपको राजस्थान के ताजमहल घूमने का प्लान बनाना जरूरी है।

Travel Destination | Social Media

जोधपुरी को ब्लू सिटी के तौर पर जाना जाता है। राजस्थान का ताजमहल जोधपुर में मौजूद है।

Travel Destination | Social Media

जोधपुर ने जसवंत थाणा के निर्माण को लेकर संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है।

Travel Destination | Social Media

हरियाली और झीलों से घिरे हुए इस महल की खूबसूरती ताज महल की खूबसूरती भी किसी के मंत्रमुग्थ करने की क्षमता होती है।

Travel Destination | Social Media

छोटे छोटे गुंबदों में मौजूद जसवंत थाड़ा में लाल संगमरमर भी इस्तेमाल हुआ है। जो इसको आगरा से अलग बनाता है।

Travel Destination | Social Media

1906 में इसका निर्माण हुआ था। जिसमें 2 लाख 84 रूपये लगाए गए थे। रोचक इतिहास के बारे में जानकर आपको काफी बेहतर लगेगा।

Travel Destination | Social Media

इस शानदार महल के आर्किटेक्चर को देखना है तो देश व विदेश से लोग पहुंचते हैं।

Travel Destination | Social Media