तेजी से झड़ रहे हैं बालI तो तुरंत खाना बंद करें ये चीजें

Anzar Hashmi

झड़ते बाल हों या डल होती स्किन, दोनों के घरेलू उपचार में डाइट में अलग-अलग चीजें को शामिल करने की सलाह देते हैं।

Health Tips | Pixabay

बाल झड़ना बंद हो जाएं या स्किन फिर से ग्लो करना शुरु हो जाएगा। ऐसे में बाल झड़ने से रोकने के लिए कुछ खाना शुरू करने की जगह कुछ चीजें अपनी डाइट से शामिल करें।

Health Tips | Pixabay

जरूरत से ज्यादा शक्कर सेहत के अलावा नुकसानदायी है। कुछ स्टडीज में ये साबित है कि डायबिटीज और ओबेसिटी का कारण बनने वाली शक्कर हेयर फॉल की वजह बनती है।

Health Tips | Pixabay

हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाने को पचाने के लिए इंसुलिन ज्यादा मात्रा में रिलीज होने लगता है। जिसकी वजह से शरीर में इंसुलिन का असंतुलन होता है।

Health Tips | Pixabay

बालों में एक प्रोटीन होता है केराटिन प्रोटीन, जिसकी वजह से बालों का स्ट्रक्चर ठीक होता है। अल्कोहल लेने का असर प्रोटीन के बनने पर पड़ता है।

Health Tips | Pixabay

अधिकांश डाइट सोडा में aspartame नाम का आर्टिफिशल स्वीटनर होता है। शक्कर की तरह ये भी बालों के फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचाने लगता है। जिसकी वजह से बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं।

Health Tips | Pixabay

जंक फूड से बालों को होने वाले नुकसान की प्रक्रिया बहुत जटिल रहती है। ज्यादा जंक फूड खाने से शरीर के हॉर्मोन्स का संतुलन गड़बड़ा जाता है।

Health Tips | Pixabay

अंडे वैसे तो बाल सहित पूरे शरीर की सेहत के लिए अच्छे होते हैं। लेकिन कच्चे अंडे नुकसानदायी हो सकते हैं।

Health Tips | Pixabay