Hanuman Temple: भगवान हनुमान का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां 3 बार बदलता है प्रतिमा का स्वरूप, जानिए क्या है रहस्य

Raftaar Desk - J1

हनुमान जी इस कलयुग में सबसे ज्यादा जाग्रत और साक्षात देव हैं और कलयुग में हनुमान जी की भक्ति लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम हैं

Hanuman | Social

यही कारण है कि देशभर में हनुमान जी के ऐसे कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां उनके अद्भुत रूपों के दर्शन होते हैं

Hanuman | Social

क्या आपने कभी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां की प्रतिमा एक दिन में ही तीन बार अपना रूप बदलती हो

Hanuman | Social

आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही प्राचीन और अद्भुत हनुमान मंदिर के बारे में जहां की प्रतिमा खुद ब खुद रूप बदलती है और वह 24 घंटे में तीन बार

Hanuman | Social

मध्यप्रदेश के मंडला जिले से 3 किलोमीटर दूर पुरवा गांव के पास स्थित एक जगह है सूरजकुंड. यहां नर्मदा नदी के तट पर मौजूद है हनुमान जी का ये अद्भुत और बेहद प्राचीन मंदिर

Hanuman | Social

इस हनुमान मंदिर के पुजारी की मानें तो सुबह 4 बजे से 10 बजे तक मंदिर में स्थापित प्रतिमा बाल स्वरूप में होती है, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक युवा स्वरूप में और शाम 6 बजे से पूरी रात वृद्ध स्वरूप में रहते हैं

Hanuman | Social

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, नर्मदा नदी के तट पर यहां भगवान सूर्य तपस्या करते थे। भगवान सूर्य की तपस्या में विघ्न न पड़े इसलिए उनके शिष्य हनुमान जी यहां पर पहरा दिया करते थे

Hanuman | Social

जैसे ही भगवान सूर्य की तपस्या पूरी हुई तो सूर्य अपने लोक की ओर जाने लगे, जिसके बाद हनुमान जी को भगवान सूर्य ने यहीं रुकने के लिए कह दिया। इसके बाद हनुमान जी यहीं मूर्ति के रूप में रुक गए

Hanuman | Social