Hanuman Ji Puja Vidhi: मंगलवार के दिन करें इस तरह से पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

Raftaar Desk - J1

मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है साथ ही साधक मनोकामना पूर्ति हेतु हनुमान जी के निमित्त व्रत रखते हैं

Hanuman | Social

हनुमान जी की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है ज्योतिष करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता पाने हेतु मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की सलाह देते हैं

Hanuman | Social

मंगलवार के दिन ब्रह्म बेला में उठकर हनुमान जी को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें। नित्य कर्मों से निवृत होकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें

Hanuman | Social

इस समय आचमन कर अपने आप को शुद्ध करें इसमें हथेली में जल लेकर 'ॐ केशवाय नम:, ॐ नाराणाय नम:, ॐ माधवाय नम:, ॐ हृषीकेशाय नम: मंत्र का उच्चारण करें

Hanuman | Social

अंत में 'ॐ गोविंदाय नमः' मंत्र उच्चारण कर हाथ धो लें इसके पश्चात, लाल रंग का वस्त्र धारण करें अब जल में लाल रंग मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें

Hanuman | Social

इस समय 'ॐ सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करें तत्पश्चात, हनुमान जी की पूजा विधि विधान से करें

Hanuman | Social

हनुमान जी की पूजा लाल रंग के फूल, फल, धूप, दीप, सिंदूर आदि चीजों से करें, इस समय हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।

Hanuman | Social

अगर समय है, तो सुंदर काण्ड का पाठ अवश्य करें अंत में आरती अर्चना कर सुख, समृद्धि, बल, बुद्धि, विद्या और शक्ति की कामना करें पूजा में हनुमान जी को सिंदूर जरूर अर्पित करें

Hanuman | Social