Raftaar Desk - J1
हल्दी हर भारतीय रसोई में आपको मिल जाएगी। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल मसालों से लेकर सौंदर्य तक में होता है। हल्दी एक ओर जहां सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है
मांगलिक कार्यों में हल्दी का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। भगवान विष्णु की पूजा में हल्दी का प्रयोग खासतौर पर किया जाता है
कुंडली में गुरु दोष को कम करने के लिए भगवान विष्णु को हल्दी की गांठ चढ़ाना शुभ माना जाता है। ज्योतिष में भी हल्दी का महत्व माना जाता है
हल्दी धार्मिक, ज्योतिष एवं आयुर्वेद की दृष्टि से अत्यंत ही लाभकारी मानी गई है। ये तमाम बाधाओं से आपको बचाते हुए आपके सौभाग्य को भी बढ़ाने वाली होती है
अगर आपके घर में बिना बात का क्लेश रहता है, तो इसका कारण घर में उपस्थित नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है। इसके लिए अपने घर के बाहर की दीवार पर हल्दी की रेखा बना दें
आर्थिक रूप से उन्नत हैं और और इसकी गति को भविष्य में निरंतर बनाए रखना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन हल्दी की पांच साबुत गांठें और एक रुपये का सिक्का लेकर एक पीले रंग के कपड़े में बांध कर इस कपड़े को अपने घर के मंदिर में रखें और अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए घी का एक दीपक जलाएं
अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं या अपनी किसी बिजनेस मीटिंग के लिए जा रहे हैं, तो बुधवार के दिन हल्दी का तिलक मस्तक पर लगाकर जाएं। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी
कुछ लोगों के काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं या फिर उनके हर काम में रुकावट आती रहती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो गुरुवार के दिन केले की जड़ पर थोड़ी सी हल्दी छिड़क दें। इससे भी आपको लाभ मिलेगा