Hair Care: तुलसी है बहुत है गुणकारी आपके बालों के लिए, जानिये कैसे

Raftaar Desk - T2

बाल गिरना और रुके हो जाना आज कल के लाइफ स्टाइल में काफी सामान्य है

Hair Care: Tulsi | Social Media

अपने बालों का देखभाल करने के लिए हम कई शैम्पू और कंडीशनर्स का उपयोग करते हैं

Hair Care: Tulsi | Social Media

मगर हमारे आयुर्वेद में बहुत ऐसे नुस्के हैं जो हमे इन केमिकल युक्त पदार्थो से दूर रख सकते हैं और हम अपने बालों का ख्याल नैचुरली भी रख सकते हैं

Hair Care: Tulsi | Social Media

तुलसी की पत्तियों से तैयार मास्क लगाने से बालों को जड़ों से मजबूती मिल सकती है। यह बालों को खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में प्रभावी हो सकता है। 

Hair Care: Tulsi | Social Media

समय से पहले सफेद होते बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए तुलसी की पत्तियों को हेयर पैक लगाएं। बालों को झड़ने से रोकने में तुलसी की पत्तियां कारगर होती है।

Hair Care: Tulsi | Social Media

तुलसी की पत्तियों का हेयर पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले 10 से 15 तुलसी की पत्तियां लें। अब इसे अच्छे से पीस लें। इसके बाद इन पत्तियों के रस को 2 चम्मच दही में डालें, इसमें थोड़ा सा नींबू का रस डालकर इसका पैक तैयार कर लें।

Hair Care: Tulsi | Social Media

तुलसी की पत्तियां बालों के लिए काफी हेल्दी साबित हो सकती हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपके बालों को तुलसी से किसी तरह की एलर्जी की शिकायत है, तो इस स्थिति में तुलसी का हेयर पैक बालों में न लगाएं।

Hair Care: Tulsi | Social Media