बाल बहुत ज्यादा रुखे और बेजान हो गए हैं तो इस पत्ती के पानी से कर लीजिए हेयरवॉश, चमकदार और मुलायम हो जाएंगे

Raftaar Desk - T2

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रुखे और बेजान नजर आने लगे हैं तो फिर आप महंगे कंडीशनर की बजाए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाना शुरू कर दीजिए। ये आपके बालों को अच्छा पोषण देंगे।

Hair Care Tips | Social Media

इसका पानी रुखे बालों में तो नमी लाएगा ही साथ ही उन्हें झड़ने और टूटने से भी रोकेगा। इससे बालों का सफेद होना भी रोकता हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे इसके पानी का इस्तेमाल बालों में करना हैं।

Hair Care Tips | Social Media

बस आपको चाय की पत्ती को पानी में उबालना हैं फिर उसे छानकर रख लें और उसमें एलोवेरा जैल मिला लें। इसके बाद आप इस पानी से अपने पूरे बाल को गीला कर लीजिए। आधा घंटा इस पानी को लगा रहना दीजिए फिर साफ पानी से सिर को धो लीजिए। 

Hair Care Tips | Social Media

बस आपको चाय की पत्ती को पानी में उबालना हैं फिर उसे छानकर रख लें और उसमें एलोवेरा जैल मिला लें। इसके बाद आप इस पानी से अपने पूरे बाल को गीला कर लीजिए। आधा घंटा इस पानी को लगा रहना दीजिए फिर साफ पानी से सिर को धो लीजिए। 

Hair Care Tips | Social Media

इसके अलावा आप बालों में हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे बनाना मास्क, मुल्तानी मिट्टी का मास्क।

Hair Care Tips | Social Media

अगर आप अपने बालों को काला करना चाहते हैं तो फिर अखरोट को पानी में उबालकर उसको हेयर में अप्लाई करें। यह नेचुरल डाई का काम करेगा।

Hair Care Tips | Social Media

कॉफी भी आपके बालों को काला करने के लिए बेस्ट रेमेडी हैं।

Hair Care Tips | Social Media