Gulzar: 89 साल के हुए कलम के जादूगर गुलजार

Raftaar Desk RPI

मशहूर शायर गुलजार आज अपना जन्मदिन मना रहे है, आज वो 89 साल के हो गये है

Gulzar | Social Media

गुलजार जी का जन्म 18 अगस्त 1934 के पाकिस्तान के झेलम जिले में हुआ था, तब ये भारत का हिस्सा हुआ करता था

Gulzar | Social Media

गुलजार जी  का असल नाम संपूर्ण सिंह कालरा है

Gulzar | Social Media

गुलजार जी केवल एक शायर ही नहीं मशहूर गीतकार, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक भी है

Gulzar | Social Media

1947 के बंटवारे के बाद जब गुलजार जी दिल्ली आये तो , ये एक गैराज में काम करते थे

Gulzar | Social Media

गुलजार जी ने अपने फिल्मी जिंदगी की शुरूआत. फिल्म बंदिनी का 'गाना मोरा गोरा रंग लाई ले' लिखकर किया, जिसने उनके लिए हिंदी सिनेमा के दरवाजे खोल दिए

Gulzar | Social Media

गुलजार जी ने बतौर निर्देशक अपना सफर 1971 में 'मेरे अपने' से शुरू किया, गुलज़ार जी को सहित्य अकादमी पुरस्कार और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है

Gulzar | Social Media