Google pixel 8: Google ने नये स्मार्टफोन सीरीज Pixel 8 को किया लांच,मार्केट में I Phone को देगा कड़ी टक्कर

Raftaar Desk RPI

Google ने अपने स्मार्टफोन के नये सीरीज Pixel 8 को मार्केट में लांच कर दिया है।

Google Pixel 8 | Social Media

इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Pixel 8 और Pixel 8 Pro को बाजार में पेश किया है।

Google Pixel 8 | Social Media

Google ने Pixel 8 में AI जैसे एडंवास टेक्नोलॉजी का यूज किया है। Google ये फोन मार्केट में I Phone को टक्कर देगा।

Google Pixel 8 | Social Media

Google Pixel 8 और 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स में Tensor G3 चिपसेट मिलेगा।

Google Pixel 8 | Social Media

कंपनी ने Pixel 8 में Actua Display दिया है, जो 2000 Nits की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. वहीं प्रो वेरिएंट 6.8-inch का Super Actua डिस्प्ले दिया है।

Google Pixel 8 | Social Media

प्रो वेरिएंट के रियर साइड में टेम्परेचर सेंसर दिया गया है, जिसका यूज आप किसी ऑब्जेक्ट का तापमान जानने के लिए कर सकते हैं।

Google Pixel 8 | Social Media

Pixel 8 Pro में 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।प्रो वेरिएंट में कंपनी एडिशनल फीचर्स देगा, जिसका फायदा आप वीडियो एडिटिंग करते समय ले सकते है।

Google Pixel 8 | Social Media

Google Pixel 8 को भारत में 75,999 रुपये में खरीदा जा सकता हैं और वही बात रे Pixel 8 Pro की तो आप इसे 1,06,999 रुपये में खरीद पाएंगे ।

Google Pixel 8 | Social Media