Raftaar Desk RPI
Google ने अपने स्मार्टफोन के नये सीरीज Pixel 8 को मार्केट में लांच कर दिया है।
इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Pixel 8 और Pixel 8 Pro को बाजार में पेश किया है।
Google ने Pixel 8 में AI जैसे एडंवास टेक्नोलॉजी का यूज किया है। Google ये फोन मार्केट में I Phone को टक्कर देगा।
Google Pixel 8 और 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स में Tensor G3 चिपसेट मिलेगा।
कंपनी ने Pixel 8 में Actua Display दिया है, जो 2000 Nits की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. वहीं प्रो वेरिएंट 6.8-inch का Super Actua डिस्प्ले दिया है।
प्रो वेरिएंट के रियर साइड में टेम्परेचर सेंसर दिया गया है, जिसका यूज आप किसी ऑब्जेक्ट का तापमान जानने के लिए कर सकते हैं।
Pixel 8 Pro में 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।प्रो वेरिएंट में कंपनी एडिशनल फीचर्स देगा, जिसका फायदा आप वीडियो एडिटिंग करते समय ले सकते है।
Google Pixel 8 को भारत में 75,999 रुपये में खरीदा जा सकता हैं और वही बात रे Pixel 8 Pro की तो आप इसे 1,06,999 रुपये में खरीद पाएंगे ।