Maa Saraswati: पूरे दिन में इस समय जुबान पर विराजमान होती हैं देवी सरस्वती, कुछ भी बोलने से पहले दीजिए ध्यान

Raftaar Desk SYI-1

शास्त्रों के अनुसार 24 घंटे में एक बार देवी सरस्वती हर व्यक्ति की जुबान पर आकर बैठती है, मान्यता है उस समय बोली गई बात सच हो जाती है. जानें दिन के किस समय जीभ पर सरस्वती का वास होता है.

Maa Saraswati | social media

करियर में सफलता के लिए वाणी, बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद बहुत जरूरी है. कहते हैं जिस पर सरस्वती जी मेहरबान हो जाएं वह जीवन आसमान की ऊंचाईयों को छूता है.

Maa Saraswati | social media

हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को सबसे शुभ समय माना गया है. सुबह 3 बजे के बाद और सूर्योदय से पहले के समय को ब्रह्म मुहूर्त माना गया है.

Maa Saraswati | social media

बड़े बुजुर्ग अक्सर कहते हैं वाणी में कटुता कभी नहीं होनी चाहिए, ऐसे में खासकर बताए गए समय पर सोच समझकर बोलना चाहिए, क्योंकि आपकी बोली खुद के साथ दूसरों का नुकसान करा सकती है.

Maa Saraswati | social media

छात्रों को प्रतिदिन ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः। मां सरस्वती के इस मंत्र का जाप करना चाहिए. कहते हैं इससे बुद्धि में वृद्धि होती है और मानसिक विकास तेजी से होता है.

Maa Saraswati | social media

कहते हैं पूजा-पाठ या धार्मिक अनुष्ठान का फल तभी मिलता है जब नियम कायदों का ध्यान रखा जाए.

Maa Saraswati | social media

शास्त्र कहता है कि सुबह 3.20 मिनट से 3.40 मिनट के बीच मां सरस्वती व्यक्ति की जुबान पर बैठती है

Maa Saraswati | social media

 ऐसे में इस दौरान बोली गई कोई भी बात जरूर सच होती है। 

Maa Saraswati | social media

देवी सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए किसी का अहित न करें, वाणी पर संयम रखें, बुजुर्गों, का निरादर न करें

Maa Saraswati | social media