Beauty Tips: चेहरे पर पड़ गए हैं चश्मे के निशान, 6 तरीकों का करें इस्तेमाल, मिनटों में हो जाएंगे रिमूव

Raftaar Desk VGI-1

कई बार चश्मे के निशान पड़ जाते हैं, जो देखने में काफी ख़राब नजर आते हैं। ऐसे में आप चाहें तो कुछ घरेलू तरीकों की मदद से, घर पर इन निशानों को रिमूव कर सकते हैं।

Beauty Tips | Social Media

एलोवेरा जेल

फेस पर मौजूद चश्मे के निशान मिटाने के लिए आप एलोवेरा जेल की मदद ले सकते हैं। इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल को कॉटन बॉल में लेकर इसे निशान वाली जगह पर अप्लाई करें। फिर कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करें और सुबह धो लें।

Beauty Tips | Social Media

टमाटर का जूस

ग्लासेस मार्क्स रिमूव करने के लिए कच्चे टमाटर का जूस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक टमाटर का जूस निकाल कर इसको छान लें। फिर इस जूस को निशान वाली जगह पर अप्लाई करके आधा घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से फेस वॉश कर लें।

Beauty Tips | Social Media

संतरे का छिलका

ऑरेंज पील का यूज भी चश्मे के मार्क्स रिमूव करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए संतरे के छिलके लेकर बारीक पीस लें। फिर इस पेस्ट में कुछ बूंद रोज वॉटर मिक्स करके इसको निशान वाली जगह पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से दो-तीन मिनट मसाज करें और आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।

Beauty Tips | Social Media

रोज़ वॉटर

गुलाब जल की मदद भी चश्मे के मार्क्स मिटाने के लिए ले सकते हैं। इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले कॉटन बॉल को रोज वॉटर में डिप करके इसे निशान वाली जगह पर आधे घंटे के लिए रखें। इससे कुछ दिनों में निशान रिमूव होने लगेंगे।

Beauty Tips | Social Media

खीरे का रस

चश्मे के निशान से निजात पाने के लिए आप खीरे के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए खीरे को कद्दूकस कर के रस निकाल लें। फिर इस रस को उंगली से निशान पर अप्लाई करें और पूरी रात के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। इस प्रोसेस को कुछ दिनों तक दोहराएं।

Beauty Tips | Social Media

कच्चे आलू का रस

आलू के रस का यूज भी मार्क्स रिमूव करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए एक कच्चे आलू को पीस कर रस निकाल लें। फिर कॉटन बॉल से इस रस को निशान वाली जगह पर अप्लाई करें। इसे एक-दो घंटे तक लगा रहने दें फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।

Beauty Tips | Social Media