Hair Growth: घर पर प्याज और लहसुन से बनने वाला यह तेल बालों की पलट सकता हैं काया, घुटनों से लंबे हो जाएंगे बाल

Raftaar Desk - T2

बालों को घना और लंबा बनाने के लिए अक्सर ही तरह-तरह के नुस्खे आजमाए जाते हैं। लेकिन, हर नुस्खा अच्छा असर दिखाए ऐसा जरूरी नहीं हैं। वहीं, कई नुस्खे तैयार करने में ही नानी याद आ जाती हैं।

Hair Growth | Social Media

लेकिन, यहां जिस नुस्खे की बात की जा रही हैं उसे चुटकियों में तैयार किया जा सकता हैं और उसका असर भी बेहतरीन नजर आता हैं। 

Hair Growth | Social Media

इस हेयर ऑयल को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में नारियल का तेल निकाल लीजिए

Hair Growth | Social Media

इस तेल में कटा प्याज और लहसुन की कलियां डालिए

Hair Growth | Social Media

इसके बाद आपको इसमें करी पत्ते और मेथी के दाने मिलाने हैं और साथ ही डालना हैं ताजा एलोवेरा

Hair Growth | Social Media

एलोवेरा की पत्ती को काटकर इस तेल में डाला जा सकता हैं। इस तेल को कुछ देर पकाएं और अच्छे से पक जाने के बाद इसे छानकर अलग शीशी में निकाल लें

Hair Growth | Social Media

इस तेल में प्याज का इस्तेमाल किया गया हैं जिसे हेयर ग्रोथ के लिए कई तरह से बालों पर इस्तेमाल किया जाता हैं। इसके अलावा करी पत्ते बालों को जड़ों से मजबूती देते हैं और नारियल का तेल बालों को पोषण देकर जरूरी नमी बनाए रखता हैं

Hair Growth | Social Media