Skin Care: उमस में भी पाएं दमकती हुई त्वचा, अपनाएं ये आदत

Raftaar Desk VGI-1

स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स का समाधान

बरसाती मौसम में लोगों को अक्सर उमस की वजह से स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। आइए इसके समाधान के बारे में जानते हैं

Skin Care | Social Media

पाएं खिली-खिली त्वचा

मानसून के दौरान आपकी स्किन भी मॉइश्वर के कारण चिपचिपी हो जाती होगी। खिली-खिली, त्वचा पाने के लिए इन आदतों को फॉलो करना शुरू कर दीजिए

Skin Care | Social Media

हेल्दी डाइट का रखें ध्यान

विटामिन सी युक्त फूलों और सब्जियों का सेवन करने से और जंक फूड का परहेज करने से आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी

Skin Care | Social Media

बनाएं स्किन केयर रूटीन

स्किन की हेल्थ को बनाए रखने के लिए अपने स्किन केयर रूटीन में क्लींजिंग और टोनिंग को शामिल करना न भूलें

Skin Care | Social Media

एक्सफोलिएट करना जरूरी

स्किन की सेहत और ग्लो के लिए एक्सफोलिएशन का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है

Skin Care | Social Media

मेकअप इस्तेमाल करने से बचें

मेकअप करने से बचें या फिर बहुत हल्का मेकअप करें। दरअसल मेकअप की वजह से आपकी स्किन पर पिंपल्स निकल सकते हैं

Skin Care | Social Media

गुड स्लीप

हेल्दी त्वचा पाने के लिए कम से कम 7 घंटे की नींद लेना जरूरी है। गुड स्लीप के कारण आपकी स्किन हील होती है और ग्लो भी करती हैं

Skin Care | Social Medi