Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता किसने कहा था ?

Raftaar Desk RPI

आज 2 अक्टूबर को पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनायी जा रही है।

Gandhi Jayanti | Social Media

गांधी जी का जन्म आज ही के दिन 1869 में गुजरात के पोरबन्दर नामक स्थान पर हुआ था।

Gandhi Jayanti | Social Media

गांधी जी के पिता का नाम करमचंद गांधी तथा माता का पुतलीबाई था। इनके पिता पेशे से एक दीवान थे और माता एक गृहणी थी।

Gandhi Jayanti | Social Media

गांधी जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकोट के एक स्थानीय स्कूल से पूरी की थी इसके इन्होने अपनी आगे की पढ़ाई भावनगर के सामलदास कॉलेज से की थी।

Gandhi Jayanti | Social Media

इसके बाद गांधी जी अपने करीबी दोस्त मावाजी दवे जोशी के साथ 1888 में लॉ की डिग्री हासिल करने के लिए लंदन चले गये।

Gandhi Jayanti | Social Media

गांधी जी लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद 1893 में साउथ अफ्रिका चले गये जहां उन्हें सांवले रंग के कारण गोरों द्वारा नीचा दिखाया गया। बापू ने वहां देखा की ये भेदभाव केवल इनके साथ नहीं बल्कि हर भारतीय और अफ्रिकन के साथ हो रहा है।

Gandhi Jayanti | Social Media

इसको देखते हुए गांधी जी ने 20 साल तक लगातार इस भेदभाव को खत्म करने के लिए अहिसंक लड़ाई लड़ी थी।

Gandhi Jayanti | Social Media

1915 में गांधी जी साउथ अफ्रिका से भारत वापस लौट आये । यहां आकर बापू ने गोपाल कृष्ण गोखले को राजनीति में अपना गुरू बनाकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गये ।

Gandhi Jayanti | Social Media

बापू ने देश की आजादी में अपना पहला योगदान 1918 में चंपारण आन्दोलन का नेतृत्व कर दिया।

Gandhi Jayanti | Social Media

आजादी के लिए बापू ने बहुत सारे अहिसंक आन्दोलन चलाये थे, जिसमें से असहयोग आन्दोलन,स्वराज,सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रमुख है।

Gandhi Jayanti | Social Media

बापू द्बारा आजादी के लिए किये गये महत्वपूर्ण कार्यों से प्रभावित होकर सुभाष चंद्र बोस ने इन्हें राष्ट्रपिता कहा था।

Gandhi Jayanti | Social Media

30 जनवरी 1948 को एक सभा के दौरान नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Gandhi Jayanti | Social Media