Raftaar Desk RPI
अभिनेता Tiger Shroff की अपकमिंग फिल्म Ganapath का ट्रेलर बीते 9 अक्टूबर को लांच हो गया है।
फिल्म Ganapath के रिलीज होने का Tiger के फैंस बेस्ब्री से इंतजार कर रहे है।
Tiger Shroff इस फिल्म में कृति सनैन और अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में नजर आयेगें।
Ganapath के ट्रेलर में Tiger Shroff जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आ रहे है।केवल टाइगर ही नही कृति भी इस ट्रेलर में एक्शन करते दिख रही है।
Tiger Shroff अपनी इस अपकंमिग फिल्म में गुड्डू और गणपति का किरदार निभायेगें।
कृति सनैन के किरदार की बात करे तो। ये इस फिल्म में जस्सी का रोल प्ले करेगीं।
फिल्म Ganapath के ट्रेलर में अमिताभ बच्चन एक अलग अवतार में नजर आ रहे है। ट्रेलर में देखा जा सकता है की अमिताभ पगड़ी और चश्मा पहने और एक आंख ढंके एक नये लुक में दिख रहे है।
ट्रेलर के साथ ही इस फिल्म के रिलीज डेट को भी अंनाउस किया गया है। Tiger Shroff की ये फिल्म आने वाले 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।