गाजा और बुलबुल से लेकर बिपरजॉय तक, इन तूफानों ने सरकार को लगाई हजारों करोड़ रुपये की चपत

Raftaar Desk - K1

केंद्र और राज्य सरकारें तीन साल में आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य पर 140478.16 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च कर चुकी हैं।

Cyclone in India

अब 13 जून से 15 जून तक 'बिपरजॉय' चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की गई है।      

Cyclone in India

साल 2020 में 'गाजा', 'तितली' और 'बुलबुल', इन तीनों चक्रवाती तूफानों ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई थी।

Cyclone in India

चार वर्ष पहले पश्चिम बंगाल में 'बुलबुल' नाम के चक्रवात ने खासा नुकसान पहुंचाया था। 

Cyclone in India

2019 में उड़ीसा में 'फनी' चक्रवाती तूफान ने इतना अधिक नुकसान किया था कि राज्य सरकार ने केंद्र के समक्ष 5227.61 करोड़ रुपये की सहायता देने का प्रस्ताव भेज दिया।

Cyclone in India

मध्य प्रदेश में केंद्र व राज्य, दोनों का आपदा खर्च मिलाकर लगभग 127112.73 करोड़ रुपये पहुंच गया था।

Cyclone in India

2021-22 में आपदाओं से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों ने एसडीआरएफ के तहत 23186.40 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया था।

Cyclone in India