Friendship Day 2023: जुलाई की इस तारीख को मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे, जानें इस दिन का क्या है इतिहास

Raftaar Desk SYI-1

दोस्त हमारे जीवन का बेहद अहम और खूबसूरत हिस्सा होते हैं l उनके साथ हम कई यादें, अपने दुःख, अपनी खुशियाँ, अपनी हार-जीत, कमजोरियां या संघर्ष सभी कुछ साझा करते हैं

Friendship Day 2023 | social

परिवार के बाद दोस्त ही होते हैं जिनके लिए और जिनके साथ हम जीते हैं l फ्रेंडशिप डे साल का एक ऐसा दिन होता है जब हम दोस्तों को स्पेशल फील करवाते हैं, उनको चॉकलेट्स, हैंडबैंड, फूलों का गुलदस्ता, केक और एक्स्ट्रा लव देते हैं

Friendship Day 2023 | social

दुनियाभर में अलग अलग तारीखों पर फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है l कई देश 30 जुलाई को यह ख़ास दिन मानते हैं तो वहीं अमेरिका व भारत जैसे देशों में यह अगस्त के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है

Friendship Day 2023 | social

फ्रेंडशिप डे का इतिहास

फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे कई कहानियां और मान्यताएं हैं l एक कहानी के अनुसार अमेरिका में 1935 अगस्त के पहले रविवार के दिन एक शख्स की हत्या हुई

Friendship Day 2023 | social

जब इस खबर के बारे उसके बेस्ट फ्रेंड को पता लगा तो वह एकदम सदमे में चला गया और बिना दोस्त के अपने जीवन की कल्पना ही नहीं कर सका

Friendship Day 2023 | social

इसलिए उसने भी आत्महत्या कर ली l दोस्ती का ऐसा प्रदर्शन देखकर सरकार ने इस दिन फ्रेंडशिप डे मनाए जाने का एलान किया और यह कई देशों में प्रचलन में आया

Friendship Day 2023 | social

एक अन्य दावे के अनुसार वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे का विचार सबसे पहले 1958 में डॉ. रेमन ब्राको को आया l उनके दोस्तों ने इसे फ्रेंडशिप क्रूसेड का नाम दिया और हर साल मनाना शुरू किया l आगे चलकर यह प्रस्ताव यू.एन. के पास गया और 30 जुलाई को मित्रता दिवस मनाने की घोषणा हुई

Friendship Day 2023 | social

फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई इसको लेकर भले ही विवाद है, लेकिन इस दिन की अहमियत और इतिहास बहुत अहम रहा है l प्रेम, नोंक झोंक, सम्मान और स्नेह से भरे इस दिन का इंतज़ार सभी को रहता है

Friendship Day 2023 | social