Health Tips: बढ़ती उम्र में इन टिप्स को फॉलो करें,अपनी यादाश्त को कम्पूटर जीतना स्ट्रांग बनायें

Raftaar Desk RPI

एक उम्र के बाद लोगों में अक्सर याददाश्त कमजोर होने की समस्या देखने को मिलती है। लोग अक्सर बढती उम्र के साथ छोटी छोटी चीजों के भूलने लगते हैं।

Health Tips | Social Media

आजकल ये समस्या केबल बड़े उम्र के लोगों में देखी ही जा रही, लेकिन एक बड़े स्तर पर इसके शिकार हो रहे, लेकिन क्या आप को पता है लेकिन डेली रूटीन में चेज लाकर याददाश्त को मजबूत बना सकते है।

Health Tips | Social Media

योग करे

अपने डेली रूटीन में योग को शामिल करें। योग करने से हमारा मन स्वस्थ होता है और इससे हमारा याददाश्त तेज होता है।

Health Tips | Social Media

इनको करे इग्नोर

ब्रेन को बीमारियों से बचाने के लिए अल्कोहल, रिफाइंड सुगर से बनी चीजें, सोडा, कोल्डड्रिंक, फास्ट फूड्स को अपने डाइट में कम प्रयोग करें।

Health Tips | Social Media

स्ट्रेस से रहे दूर

स्ट्रेस का मेंटल हेल्थ पर बेहद खराब असर पड़ता है,अगर एक उम्र के बाद इसका असर याददाश्त पर पड़ता है ।इसलिए कोशिश करें कि स्ट्रेस से खुद को दूर रखें।

Health Tips | Social Media

भरपूर नींद ले

अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए भरपूर नींद लेना बेहद जरूरी है, खराब नींद की समस्या से आपकी याददाश्त पर बुरा असर पड़ सकता है।

Health Tips | Social Media

डाइट में इनको करे शामिल

ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए अपनी डाइट में कद्दू के बीज, अंडा, फलों में बैरीज, कीवी, संतरा जैसी चीजें डाइट में शामिल करें।

Health Tips | Social Media

नियमित चेकअप करवाएं

उम्र बढ़ने के साथ बॉडी, त्वचा के साथ ब्रेन पर भी असर पड़ता है,इसलिए नियमित चेकअप करवाएं ताकि किसी तरह की समस्या होने पर वक्त रहते ट्रीटमेंट किया जा सके।

Health Tips | Social Media