गर्मियां आते ही स्किन की बढ़ने लगी हैं कई समस्याएं, तुरंत अपनाएं ये टिप्स

Anzar Hashmi

जब भी गर्मियां आ रही हैं। तो उसके साथ-साथ स्किन से जुड़ी कई बीमारियां आ जाती है और ज्यादा धूप होने और बार-बार पसीना आने की वजह से स्किन को हेल्दी रख पाना भी थोड़ा मुश्किल होता है।

Beauty Tips | Pixabay

ऐसे में अपनी स्किन के नेचुरल ग्लो को बनाए रखने में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। वैसे तो हम घर पर भी कई तरीके अपनाएं जाते हैं। इसमें बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

Beauty Tips | Pixabay

स्किन को हेल्दी रखने भी जरूरी है । चलिए जानते हैं स्किन से जुड़ी कई अहम टिप्स।

Beauty Tips | Pixabay

जब भी धूप व टेम्परेचर बढ़ता है, तो उससे अल्ट्रावायलेट किरणें भी तेज हो जाती है। स्किन को इन हानिकारक यूवी रेज से बचाना है तो सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है, जिससे स्किन को एजिंग, सनबर्न और पिगमेंटेशन जैसी बीमारियों से बचा पाएंगे।

Beauty Tips | Pixabay

कम लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि मॉइश्चराइजिंग सिर्फ स्किन के लिए नहीं बल्कि गर्मियों से निपटने के लिए अहम होता है। आपकी त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन की जरूरत है, जिससे गर्मी में होने वाला स्किन डैमेज भी कम होने लगता है।

Beauty Tips | Pixabay

ज्यादातर लोग अपने स्किन केयर रूटीन में गलतियां करने की वजह से स्किन को नुकसान पहुंचा देते हैं। ज्यादा हेवी और केमिकल वाली क्रीम की जगह हल्की और नेचुरल चीजों से बनी स्किन क्रीम का उपयोग करें।

Beauty Tips | Pixabay

अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखना चाहती है तो विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन को हर मौसम में हेल्दी और अच्छा बनाकर रखता है। अच्छी क्वालिटी के विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करें।

Beauty Tips | Pixabay

स्मूथ और रेडिएंट स्किन के लिए नियमित एक्सफोलिएशन भी अहम है। जिससे डेड स्किन सेल्स निकलते रहते हैं और आपकी त्वचा हेल्दी हो जाती है। एक्सफोलिएशन आपकी स्किन के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे पिंपल का खतरा कम हो जाता है।

Beauty Tips | Free pik