Skin Care: जायफल के पांच फेसपैक, करेंगे चेहरे के दाग-धब्बों को गायब

Raftaar Desk RPI

जायफल और दूध

जायफल और दूध का फेस मास्क स्किन पोर्स को ओपन करके पोर्स में जमी गंदगी को साफ करता है। जिससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है,इसके लिए 1 चम्मच जायफल पाउडर में 1 चम्मच कच्चा दूध मिक्स करके पैक बना लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें,फिर आधे घंटे बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।

Skin Care | Social Media

जायफल और केसर

जायफल और केसर का फेस पैक त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके निखार बरकरार रखने में सहायक होता है। इसके लिए 2 चम्मच जायफल पाउडर में 2 चम्मच गुलाब जल और 1 चुटकी केसर मिलाएं।अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।

Skin Care | Social Media

जायफल और दालचीनी

जायफल और दालचीनी का फेस मास्क स्किन को डीप क्लीन करके डर्ट पार्टिकल्स को रिमूव करने में असरदार होता है बनाने के लिए 2 चम्मच जायफल पाउडर में 2 चम्मच दालचीनी पाउडर और 1 चम्मच शहद डालकर मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे बाद साफ पानी से धो लें।

Skin Care | Social Media

जायफल और एप्पल साइडर विनेगर

चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए जायफल और एप्पल साइडर विनेगर का फेस पैक लगाना बेस्ट नुस्खा हो सकता है। इसके लिए 1 चम्मच जायफल पाउडर में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं।

Skin Care | Social Media

जायफल को मैग्नीशियम, मैंगनीज, कॉपर, विटामिन बी 1 और विटामिन बी 6 का बेस्ट सोर्स माना जाता है. ऐसे में त्वचा पर जायफल का फेस पैक लगाकर आप कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं।

Skin Care | Social Media

नियमित रूप से ये फेस पैक लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन, टैनिंग और सनबर्न को दूर करने में मदद मिलती है।

Skin Care | Social Media

अगर आप भी अपने चेहरे के दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन से परेशान है तो आप इन फेसपैक का यूज कर सकते है।

Skin Care | Social Media