Money Making Tips: उम्र है कम और पैसे बनाने हैं अधिक तो ध्यान रखिये ये investment टिप्स

Raftaar Desk ASI-1

फाइनेंशियल प्लानिंग भी कम उम्र में कर लेनी चाहिए. क्योंकि जितनी जल्दी आप इक्विटी से जुड़े मार्केट में निवेश शुरू कर देंगे, आगे चलकर उतना ही बेहतर होगा. ऐसा करने से आप एक लंबी अवधि के बाद मार्केट से अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं

Financial Planning | Social Media

अगर आप रेगुलर मंथली बेसिस पर अभी से 3000 म्युचुअल फंड SIP (Mutual Fund SIPs) में इनवेस्ट करते हैं तो सालाना 12% अनुमानित इंटरेस्ट रेट के हिसाब से 30 साल बाद आप 1 करोड़ 5 लाख रुपये रिटर्न के तौर पर जोड़ सकते हैं 

Financial Planning | Social Media

यही इनवेस्टमेंट अगर आप 5 साल बाद करना शुरू करते हैं तो 25 साल बाद समान सालाना ब्याज दर पर लगभग 56 लाख 37 हजार रुपये रिटर्न हासिल कर पाएंगे

Financial Planning | Social Media

दरअसल पॉवर ऑफ कंपाउंडिंग की बदौलत ऐसा संभव हो पाता है. विकास माथुर बताते हैं कि म्युचुअल फंड में इनवेस्टमेंट करने में देरी नहीं करना चाहिए

Financial Planning | Social Media

यंग इनवेस्टर को हमेशा लंबी अवधि वाले रिटर्न स्कीम में निवेश करना चाहिए. क्योंकि उम्र के इस पड़ाव पर मार्केट रिस्क और उससे उबरने की क्षमता अधिक होती है 

Financial Planning | Social Media

इक्विटी मार्केट को समझने के लिए आप स्माल अमाउंट के निवेश से शुरूआत कर सकते हैं

Financial Planning | Social Media

5 से 6 साल में इक्विटी मार्केट की अच्छी समझ बन जाने के बाद आप इसमें अधिक अपनी सेविंग इनवेस्ट कर सकते हैं

Financial Planning | Social Media

अगर आप फाइनेंशियल एजुकेशन के मामले में कमजोर हैं तो आपकी प्राथमिकता पैसे की सेफ्टी को लेकर बहुत जरुरी है

Financial Planning | Social Media