Raftaar Desk RPI
अभिनेता Hrithik Roshan अगामी फिल्म Fighter को लेकर इन दिनों चर्चा में है,जिसका पहला लुक बीते 15 अगस्त को रिलीज हुआ था
Hrithik Roshan एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय और डांस मूव्स के लिए फेमस हैं
Hrithik का जन्म 10 जनवरी 1974 को बॉम्बे में बॉलीवुड में हुआ था. उनके पिता, अभिनेता और फिल्म निर्देशक राकेश रोशन हैं
Hrithik ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत एक बाल कलाकार रूप में फिल्म Asha से किया था
इसके बाद Hrithik की पहली प्रमुख भूमिका कहो ना प्यार है में अमीषा पटेल के साथ आई थी
Hrithik को अभी तक 6 फिल्मफेयर अवार्डस मिल चुके है, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 4 और सर्वश्रेष्ठ पदार्पण का अवार्ड शामिल है
कभी खुशी कभी गम,आप मुझे अच्छे लगने लगे,मैं प्रेम की दीवानी हूं,साइंस फिक्शन फिल्म कोई मिल गया,लक्ष्य,कृष,धूम 2,जोधा अकबर,काइट्स,गुजारिश,कृष 3 Hrithik की हीट फिल्में रही है