Female Condom: फीमेल कंडोम एक बेहतरीन विकल्प , किस तरह उठाएं इसका लाभ

Raftaar Desk RPI

फीमेल कंडोम से महिलाओं को अनचाहे गर्भधारण और यौन संचारित रोगों से बचने में मदद मिलती है।यह एक छोटा पाउच होता है, जिसे योनि के भीतर लगाया जाता है। ये एक बैरियर की तरह काम करता है।  

Health | Social Media

इसके दोनों सिरों पर रिंग लगे होते हैं। जो योनि में अपनी पकड़ मजबूत करता है, फीमेल कंडोम को लेकर महिलाएं कुछ जरूरी बातें नहीं जानती।  

female condom | social media

कंडोम के प्रत्येक सिरे पर एक नरम रिंग होती हैं। यह रिंग योनि के अंदर के भाग को ढक कर रखती है ताकि स्पर्म बाहर ही रहे ।

Health | Social Media

कई महिलाओं में इस बात को लेकर घबराहट देखी जाती है कि कहीं कंडोम का इस्तेमाल उनके नेचुरल हारमोंस को प्रभावित न करें। 

Health | Social Media

आपको बता दें फीमेल कंडोम का नेचुरल हारमोंस पर कोई प्रभाव नहीं होता है और ना ही इसे किसी तरह का नुकसान होता है।

Health | Social Media

यदि सेक्स के दौरान कंडोम टूट जाए ,लीक हो जाए , बाहर आ जाए तो 5 दिनों तक इमरजेंसी कंट्रासेप्सन पिल्स लें।

Health | Social Media

फीमेल कंडोम निट्रील यानी एक कृत्रिम रबड़ है, जो बीमारियों से रक्षा करती है, यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जिन्हें लेटेक्स से एलर्जी है। 

Health | Social Media

आपको फीमेल कंडोम आसानी से यह स्थानीय मेडिकल स्टोर और परिवार नियोजन केंद्र मिल जाएगा। याद रहे कंडोम को हमेशा फ्रिज में यह ठंडा स्थान पर ही रखना चाहिए।  

Health | Social Media

कुछ महिलाओं में फीमेल कंडोम के उपयोग के कारण योनि,वुलवा,पेनिस या गूदा में जलन हो सकती है । इससे संभोग का आनंद भी काम हो जाता है।

Health | Social Media

कंडोम का इस्तेमाल करते समय महिलाएं ये याद रखें कि उसमें किसी प्रकार का बॉडी लोशन ,मॉइश्चराइजर ,मसाज ऑयल ,बॉडी ऑयल या अन्य प्रकार के तेल और चिकनाहट जैसी चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें इससे इंफेक्शन होने का डर रहता है।

Health | Social Media

कंडोम को सेक्स करने के 8 घंटे पहले योनि में लगाया जा सकता है।फीमेल कंडोम को मासिक धर्म या गर्भावस्था के समय भी उपयोग में लाया जा सकता है।

Health | Social Media

कंडोम के प्रत्येक सिरे पर एक नरम रिंग होती हैं। यह रिंग इसलिए होती है जिससे कंडोम अपनी जगह पर बना रहे। 

Health | Social Media