Relationship: ये 5 टिप्स अपनाएं, पार्टनर के साथ बढ़ेगा इमोशनल अटैचमेंट, रिश्ता बनेगा मजबूत

Anzar Hashmi

यह जरूरी नहीं होता कि आपको स्पेशल आकेजन पर प्यार का इजहार करना है। दिन में कई बार आप प्यार को जाहिर करने में मदद मिलती है।

couple pic | freepik

ईमानदारी के द्वारा भी रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है। रिश्ते में ईमानदार होते हैं तो आपका पार्टनर भी किसी की बात नहीं सुनता है।

couple pics | unsplash

छोटी छोटी चीजों में नाराज होना भी रिश्तों पर असर डाल देता है। जबकि माफी करने में रिश्तों की पहचान रहती है। ऐसे में अगर आपके पार्टनर से गलती हो जाती है तो उन्हें सजा देनें, गिल्ट महसूस करवाने के अलावा उनको माफ भी कर सकते हैं।

Relationship Tips | Social Media

अगर आपका पार्टनर कोई बात कहना चाहता है तो आप बातों को सुनकर समझने का प्रयास कर सकते हैं।

Relationship Tips | Social Media

किसी भी रिश्ते में कम्युनिकेशन गैप होने से परेशानी हो जाती है। इस तरह से आप खुलकर बात कर सकते हैं। पार्टनर को मन की बात कहने का अवसर देना जरुरी होता है। इससे भावनाओं पर ठेस नहीं पहुंचती।

happy couple | unsplash

आजकल छोटी-छोटी बातों से रिश्ता टूटने लगता है।किसी भी रिश्‍ते को लंबे टाइम तक रहने के लिए समय भी देना होता है।

Relationship Tips | Social Media

जब बात कपल्‍स की आती है तो ये डिपेंड करता है कि आखिर पार्टनर से आपकी कितनी अंडर स्टैंडिंग है। वे एक दूसरे से इमोशनली जुड़ाव रखने में कितना कामयाब हुए हैं।