'मैक्सटर्न' उर्फ सागर ठाकुर से लड़ाई के बाद एल्विश ने दी सफाई, किया ये अहम दावा

Anzar Hashmi

यू्ट्यूबर सागर ठाकुर के साथ पिटाई मामले को लेकर बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने अपनी सफाई पेश की है। एल्विश ने सोशल मीडिया पर बताया, कि सागर ठाकुर ने उन्हें उकसाया था, जिसके बाद उन्होंने खूब मारपीट की।

Elvish Yadav | Social Media

मशहूर यूट्यूबर एल्विश का एक वीडियो बीते रोज़ वायरल हो गया, जिसमें वो कई लोगों के साथ एक दुकान में एंट्री करते हैं और सागर ठाकुर को बुरी तरह से पीटते और गाली-गलौच करना शुरु कर देते हैं।

Elvish Yadav | Social Media

इसकी जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ। पिटाई के अगले दिन सागर ठाकुर ने गुरुग्राम में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

Elvish Yadav | Social Media

अब मामले पर एल्विश यादव ने अपना पक्ष रखा है और सागर ठाकुर पर जमकर निशाना साधा। एल्विश ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “पहले प्लान करो और फिर विक्टिम कार्ड खेलो। मेरा पक्ष, जो हर किसी को जानना चाहिए।”

Elvish Yadav | Social Media

एल्विश ने कहा, इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ है। बहुत निगेटिविटी चल रही है..आपने एक वीडियो देखा होगा, जिसमें मैं मैक्सटर्न पर हाथ उठाता हूं। एक वीडियो आपने देखा होगा। जिसमें मैक्सटर्न मुझे बदमाश गुंडा बताया है।

Elvish Yadav | Social Media

उस पर मर्डर केस लगना शुरु होता है। उसके आधार पर आप लोगों ने मुझे दोषी घोषित किया गया। मेरे नाम के ट्रेंड चलवाया गया। ये ऐसा है, वैसा है, इसको राजनीतिक सपोर्ट होता है।

Elvish Yadav | Social Media

एल्विश यादव ने कहा, “लेफ्ट लॉबी एक हो चुकी है। एंटी हिंदू लॉबी, जो मेरे खिलाफ थे, सब एक गुट बनाकर मेरे पीछे पड़ गए हैं, ये मैं 2020 से झेल रहा हूं।”

Elvish Yadav | Social Media

एल्विश यादव ने कहा कि "पिछले आठ महीने से मैक्सटर्न मेरे खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। मुझे उकसाया जा रहा है। हम बीच में मिले थे। हमने शूट करवाया था। हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग भी थी।"

Elvish Yadav | Social Media