Egg Hair Care: सेहत ही नहीं बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं अंडे, ऐसे करें इस्तेमाल

Raftaar Desk VGI-1

अंडे का इस्तेमाल करके कई तरह की स्वादिष्ट डिश बनाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं इनका इस्तेमाल आप हेयर पैक की तरह भी कर सकते हैं।

Egg Hair Care | Social Media

अंडे में प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है, इससे आपके बाल हेल्दी और मजबूत बनेंगे। अंडे का इस्तेमाल आप बालों के लिए किन तरीकों से कर सकते हैं आइए यहां जानें।

Egg Hair Care | Social Media

अंडे और नारियल का तेल

एक कटोरी में 1 अंडा तोड़ लें. इसमें 2 चम्मच नारियल तेल मिलाएं। दोनों को मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इस मास्क को आधे घंटे के लिए लगा रहने के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।

Egg Hair Care | Social Media

अंडा और शहद

एक कटोरी में अंडा तोड़ लें। अंडे की जर्दी को अलग कर लें, अब इस कटोरी में 1 से 2 चम्मच शहद मिलाएं। शहद और अंडे के पेस्ट को बालों पर आधे घंटे लगने रहने के बाद धो लें।

Egg Hair Care | Social Media

एलोवेरा और अंडा

एक कटोरी में 1 अंडा तोड़ लें, इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें। एलोवेरा और अंडे के पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगाएं, अब माइल्ड शैंपू से क्लीन कर लें।

Egg Hair Care | Social Media

अंडे और दही

एक कटोरी में अंडा तोड़ लें, इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं। अंडे और दही के पेस्ट को स्कैल्प और बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं। बाद में माइल्ड शैंपू से क्लीन कर लें। आप अंडे और दही के पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं।

Egg Hair Care | Social Media

ऑलिव ऑयल और अंडा

एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच ऑलिव ऑयल लें, इस तेल में एक अंडा मिलाएं। इस पेस्ट को स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। अब माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। आप हफ्ते में एक से दो बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Egg Hair Care | Social Media

केवल अंडा लगाएं

एक कटोरी में दो अंडे फोड़ लें, इन्हें फेंट लें। फेंटे हुए अंडे को 40 मिनट के लिए बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद ठंडे पानी और माइल्ड शैंपू से बालों को साफ करें।

Egg Hair Care | Social Media