Raftaar Desk RPI
Ayushman Khurana और Ananya Pandey की फिल्म Dream Girl2 इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है
फिल्म Dream Girl2 के सामने Gadar 2 और OMG 2 जैसी बड़ी फिल्में मुकाबले में खड़ी हैं,फिर भी Dream Girl2 अपना जादू चलाने में कामयाब रही
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआती करते हुए रिलीज के महज 5 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है
Dream Girl2 में आयुष्मान की करम और पूजा के किरदारों में एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही है
25 अगस्त को रिलीज के साथ ही Dream Girl2 बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर शुरुआत की थी
फिल्म ने सोमवार को 5.42 करोड़ का बिजनेस किया था
Dream Girl2 में Ayushman Khurana और Ananya Pandey मुख्य भूमिकाओं में हैं, फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है