PitraPaksh: यह गलतियां न करें वरना पितृ हो जाएंगे नाराज़

Raftaar Desk RPI

पितृपक्ष के दौरान व्यक्ति को काले रंग के कपड़े किसी को भी दान नहीं देने चाहिए l आप पितृपक्ष में सफेद रंग के कपड़े व्यक्ति को दान में दे सकते है। सफेद रंग के कपड़े दान करने से हमारे पूर्वज खुश होते हैं।

Pitru Paksha | Social Media

पितृपक्ष में कई लोग बर्तनो का दान करते हैं लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि आप लोहे के बर्तन का दान बिल्कुल भी ना करें लोहे के बर्तन का दान करने से पितृ आपसे नाराज हो जाते है।

Pitru Paksha | Social Media

पितृपक्ष में बांसी और जूठा भोजन करना बहुत ही शुभ माना जाता है। साथ ही शास्त्रों में भी यह कहा गया है कि अनुदान महादान होता है। पितृपक्ष में यदि आप भोजन का दान करना ही चाहते हैं तो अच्छे भोजन का और ताजा भोजन का ही दान करें।

Pitru Paksha | Social Media

किसी भी निर्धन या किसी भी ब्राह्मण को जूठा और बासी भोजन बिलकुल ना दान करें । शुद्ध और अच्छा भोजन बंद करने से हमारे पितृ खुश होते हैं और हमारी सभी मनोकामना पूरी करते हैं।

Pitru Paksha | Social Media

पितृपक्ष में यदि आप कपड़े को दान कर रहे हैं तो याद रखें कि कपड़े दान करते वक्त किसी भी ब्राह्मण या किसी भी निर्धन व्यक्ति को पुराने और फटे कपड़े बिलकुल ना दान करें।

Pitru Paksha | Social Media

अगर आपमें दान करने की श्रद्धा है तो आप नए कपड़े जरूर दान करें। अन्यथा आप पर राहु दोष और पित्त दोष लग सकता है। जिससे आपकी तरक्की में बाधा आ सकती है।

Pitru Paksha | Social Media

पित्त पक्ष में तेल का दान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसी मानता है कि पितृपक्ष में तेल का दान करने से आपके पितृ आपसे नाराज हो सकते हैं इसका आपके जीवन में उल्टा प्रभाव पड़ने लगता है।

Pitru Paksha | Social Media

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है। इस वर्ष पितृपक्ष 29 नवंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक रहेगा।

Pitru Paksha | Social Media

पितृपक्ष पूरी तरह से पूर्वजों को समर्पित माना जाता है इस दौरान पूरी श्रद्धा के साथ पितरों को याद किया जाता है और उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण श्रद्धा पिंडदान और अन्य अनुष्ठान किए जाते हैं।

Pitru Paksha | Social Media

इसलिए इस दौरान कुछ ऐसे कार्य करने से बचना चाहिए। वरना आपके पितृ आपसे नाराज हो गए तो कई बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

Pitru Paksha | Social Media