Domicile Certificate: निवास प्रमाण पत्र के क्या हैं फायदे,कैसे करे अप्लाई जाने सम्पूर्ण जानकारी

Abhay Tripathi

मूल निवास प्रमाण पत्र या स्थायी निवास प्रमाण पत्र यानी डोमिसाइल सर्टिफिकेट बेहद जरूरी दस्तावेजों में से एक है। डोमिसाइल सर्टिफिकेट हर प्रदेश के नागरिक के पास होना जरूरी है.

Domicile Certificate | social media

यह डॉक्युमेंट विद्यार्थियों के लिए भी बहुत जरुरी है। सरकारी काम हो या गैर सरकारी यह डॉक्युमेंट काफी काम का है।

It is also very important for students. | social media

भूमि की रजिस्ट्री के लिए यह एक मुख्य दस्तावेज हैं।

It is one of the main documents for the registry of land. | social media

वाहन लेते समय भी आप को मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं।

You also need the original Domicile Certificate while taking the vehicle. | social media

मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

आधार कार्ड की फोटो कॉपी

What are the documents required to get the original Domicile Certificate | social media

राशन कार्ड की फोटो कॉपी

Photocopy of ration card | social media

बिजली बिल या पानी बिल

बिजली बिल या पानी बिल | social media

मूल निवास प्रमाण ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

Procedure to apply for original Domicile Certificate proof online | social media

मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए वेबसाइट ई-डिस्ट्रिक्ट | होम (up.gov.in) पर क्लिक करें

If you want to apply for the original Domicile Certificate then the website given here is | social media

होमपेज पर आपको सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

यहां अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, हालांकि अगर आप पंजीकृत नहीं है तो इसके लिए सबसे पहले अपना पंजीकरण पूरा कर लें।

On the homepage, you will see the option of Citizen Login (e-Saathi), click on it. | social media

अब नए पेज पर आप आवेदन भरें विकल्प पर क्लिक करें।

Now on the new page, you click on the fill the application option. | social media

अब आप निवास पर क्लिक करें जिसके बाद निवास प्रमाण पत्र का फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा। जिसको भर कर आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Now click on the residence, after which the residence certificate form will open in front of you. By filling it, you can complete the application process. | social media