Hair Care: शैम्पू करते वक्त महिलाएं न करें ये गलतियां, वरना बालों को नुकसान पहुंचना तय

Anzar Hashmi

ज्यादातर शैंपू सल्फेट बेस्ड होते हैं, जिनके इस्तेमाल से बचना चाहिए l यह बालों को नुकसान पहुंचता है, सल्फेट फ्री माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर होगा।

hair tips | web

हम सब बालों को धोते समय हम गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि यह आरामदायक तो  होता है, लेकिन बालों को गर्म पानी से कभी नहीं धोना चाहिए, इससे बाल बहुत टूटते हैं।

hair tips | web

बहुत लोग रोजाना शैंपू करने के आदी होते हैं, जबकि रोज शैंपू करने से बचना चाहिए । क्योंकि इससे बालों की  नैचुरिलिटी  खत्म हो जाती है। 

hair tips | web

ज्यादा झाग बढ़ने के लिए कई लोग ज्यादा शैम्पू का उपयोग करते हैं, जो नहीं करना चाहिए।  

hair tips | web

आपके लिए कौन सा शैंपू सही है कौन सा नहीं इसका चुनाव आप ही करें। क्योंकि हर बालों को अलग-अलग शैंपू सूट करते हैं। 

hair tips | web

बालों में सही तरीके से शैंपू ना किया जाए तो यह हेयर फॉल और  स्कैल्प की समस्या पैदा कर सकते हैं। इसलिए सही तरीके से शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।

hair tips | web

चेहरे की खूबसूरती सिर्फ गुलाबी गाल और गुलाबी होठों से ही नहीं होती, बल्कि आपके बालों से भी खूबसूरती की पहचान होती है।  इसलिए हमें अपने बालों की सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

hair tips | web

लगभग हम सभी बालों को शैंपू करते हैं और इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि बालों को शैंपू करना कितना जरूरी है।  लेकिन कई बार बालों को बेहतर बनाने के जगह हम उन्हें बिगाड़ कर रख देते हैं।

hair tips | web

हफ्ते में दो से तीन दिन शैम्पू करना चाहिए, ज्यादा बाल धोने से भी भाल खराब हो जाते हैं।

hair tips | web