Raftaar Desk AH1
ज्यादातर शैंपू सल्फेट बेस्ड होते हैं, जिनके इस्तेमाल से बचना चाहिए l यह बालों को नुकसान पहुंचता है, सल्फेट फ्री माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर होगा।
हम सब बालों को धोते समय हम गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि यह आरामदायक तो होता है, लेकिन बालों को गर्म पानी से कभी नहीं धोना चाहिए, इससे बाल बहुत टूटते हैं।
बहुत लोग रोजाना शैंपू करने के आदी होते हैं, जबकि रोज शैंपू करने से बचना चाहिए । क्योंकि इससे बालों की नैचुरिलिटी खत्म हो जाती है।
ज्यादा झाग बढ़ने के लिए कई लोग ज्यादा शैम्पू का उपयोग करते हैं, जो नहीं करना चाहिए।
आपके लिए कौन सा शैंपू सही है कौन सा नहीं इसका चुनाव आप ही करें। क्योंकि हर बालों को अलग-अलग शैंपू सूट करते हैं।
बालों में सही तरीके से शैंपू ना किया जाए तो यह हेयर फॉल और स्कैल्प की समस्या पैदा कर सकते हैं। इसलिए सही तरीके से शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।
चेहरे की खूबसूरती सिर्फ गुलाबी गाल और गुलाबी होठों से ही नहीं होती, बल्कि आपके बालों से भी खूबसूरती की पहचान होती है। इसलिए हमें अपने बालों की सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
लगभग हम सभी बालों को शैंपू करते हैं और इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि बालों को शैंपू करना कितना जरूरी है। लेकिन कई बार बालों को बेहतर बनाने के जगह हम उन्हें बिगाड़ कर रख देते हैं।
हफ्ते में दो से तीन दिन शैम्पू करना चाहिए, ज्यादा बाल धोने से भी भाल खराब हो जाते हैं।