Hair Care: शैम्पू करते वक्त न करें ये गलतियां नहीं तो, बालों पर होगा बुरा असर

Raftaar Desk RPI

सही शैंपू का इस्तेमाल ना करना

शैंपू का काम बालों को साफ करना होता है ।अगर ड्राई बालों वाले शैंपू का इस्तेमाल करेंगे तो ऑयली बालों पर असर नहीं दिखेगा, वहीं ऑयली बालों वाले शैंपू को लगाने पर ड्राई बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो सकते हैं।

Hair Care | Social media

बार-बार शैम्पू करना

बालों को एक नियमित अंतराल पर धोना चाहिए, हफ्ते में कई बार शैंपू करने से बालों का नेचुरल शाइन खो जाता है और बालों का टेक्सचर खराब होता है

Hair Care | Social media

ज्यादा दिनों में बाल धोना

ज्यादा लंबे टाइम तक शैंपू नहीं करते हैं तो भी बाल रूखे और कमजोर होकर टूटने लगते हैं, क्योंकि स्कैल्प पर गंदगी जमा होती है जिससे हेयर फॉल होने लगता है।

Hair Care | Social media

गर्म पानी से बाल धोना

सर्दियों का मौसम आते ही गर्म पानी से सिर धोना जरूरत बन जाता है। लेकिन, गर्म पानी से सिर धोने से बालों को नुकसान हो सकता है,इससे हेयर क्यूटिकल्स खुल जाते हैं और बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं।

Hair Care | Social media

सिर को रगड़ना

सही तरह से बाल धोने के लिए जड़ों पर शैंपू लगाना जरूरी है बालों के सिरों पर नहीं।जब आप शैंपू करके बाल धोएंगी तो अपनेआप ही बालों के सिरों तक झाग वाला पानी पहुंचकर उन्हें साफ कर देगा,लेकिन बालों के किनारों को शैंपू से रगड़ने से बाल डैमेज हो सकते हैं।

Hair Care | Social media

बालों की देखरेख में हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान दिया जाता है और क्यों ना दे देना भी चाहिए बाल हमारी खूबसूरती को बढाते है।

Hair Care | Social media

हमारे हेयर केयर रूटीन का सबसे जरूरी हिस्सा है बालों को शैंपू करना।

Hair Care | Social media

शैम्पू करते समय आपको काफी सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप शैम्पू करते समय ये गलतियां करते है तो आफ के बाल कमजोर हो सकते है।

Hair Care | Social media