Makeup Tips: अपनाएं ये मेकअप टिप्स, ताकि बरकरार रहे चेहरे की असली चमक

Raftaar Desk RPI

बार-बार न करें फेस वॉश

मेकअप करने से पहले चेहरे को साफ करना चाहिए, लेकिन कई बार चेहरा बिल्कुल भी न धोएं। बार -बार चेहरा धोने से आपकी त्वचा की नमी खत्म हो जाती है और स्किन रुखी हो जाती है।

Makeup Tips | Social Media

रूखे चेहरे पर न करें मेकअप

मेकअप कभी भी ड्राई स्किन पर नहीं करना चाहिए। रूखे चेहरे पर मेकअप करने से आपके चेहरे की निखार चली जाती है।

Makeup Tips | Social Media

कम लाइट में न करें मेकअप

मेकअप करते समय सबसे जरूरी होता है सही रोशनी का होना। कमरे में अगर अंधेरा हो तो मेकअप कहीं ज्यादा और कहीं कम लग जाता है।

Makeup Tips | Social Media

ज्यादा फाउंडेशन न लगाएं

मेकअप में फाउंडेशन जरूरी भाग है,लेकिन ज्यादा फाउंडेशन लगाने से आपके मेकअप में कहीं कहीं दरार आ जाती हैं। इसलिए हल्का फाउंडेशन लगाएं।

Makeup Tips | Social Media

आइब्रो का सही शेप

आपके मेकअप में आंखों का मेकअप सबसे अहम होता है। चेहरे की आइब्रो को सही शेप देना जरूरी है। कोशिश करें कि आइब्रो का शेप सामान्य ही रहे।

Makeup Tips | Social Media

आजकल हर ऐज ग्रुप महिलाऐं सुंदर दिखने के लिए मेकअप करती हैं।

Makeup Tips | Social Media

लेकिन आप को ध्यान देना चाहिए कि यदि मेकअप सुंदरता बढ़ा सकता है तो बिगाड़ भी सकता है।

Makeup Tips | Social Media

आप अगर मेकअप करने के दौरान ये गलतियां करते हैं तो आप के चेहरे की रंगत बिगड़ सकती है।

Makeup Tips | Social Media