Skin Care: चेहरे पर फेस माक्स लगाते वक्त न करें ये गलतियां नहीं तो,चेहरे पर पडे़गा बुरा असर

Raftaar Desk RPI

स्किन टाइप का रखें ख्याल

जब आप बाजार से फेस मास्क के बारे में जानें , तो उसमें होने वाले विकारों पर ध्यान दें। किसी इनग्रेडिएंट्स से एलर्जी होने पर फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। इसके बाद अपने त्वचा के प्रकार (ड्राई, नॉर्म, ऑयली) के अनुसार फेस मास्क चुनें।

Skin Care | Social Media

चेहरे और हाथों को साफ कर लें

मेकअप वाले चेहरे पर मास्क नहीं लगाना चाहिए ; अगर आप ऐसा करते हैं तो इसका लाभ पूरी तरीके से नहीं होगा। फेस मास्क लगाने से पहले अपने चेहरे और हाथों को अच्छी तरह से धो लें।ताकि किसी भी तरह के बैक्टीरिया लगने का डर न रहे।

Skin Care | Social Media

पैच टेस्ट जरूर करें

वैसे तो फेस मास्क का चेहरे पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है , लेकिन चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले एक पैच लेना बेहतर होता है क्योंकि अगर आपकी त्वचा पर त्वचा का सेंस सामान्य है तो रैशेज़ और थकान की समस्या हो सकती है ।

Skin Care | Social Media

लंबे समय तक लगाकर न रखें

फेस मास्क के बाद त्वचा पर सख्ती हो जाएगी,इसलिए इसे बहुत लंबे समय तक नहीं लगाये रखना चाहिए। इससे आपकी त्वचा में खुजली, जलन और रैशेज हो सकते हैं। पैक पर दिए गए विवरण में ध्यान से पढे , फिर फेस मास्क लगाये।

Skin Care | Social Media

स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें

फेस मास्क को चेहरे से साफ करने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें,ज्यादातर लोगों को लगता है कि फेस मास्क लगाने से उनकी त्वचा को नमी मिल गई है, लेकिन इससे आपकी त्वचा रूखी हो सकती है। इसलिए मॉइश्चराइजर जरूर करें।

Skin Care | Social Media

आजकल हर कोई अपने स्किन ख्याल रखने लगा है। जिसके लिए मार्केट में उपलब्ध बहुत सारे प्रोडक्टस का यूज करते है। इसी प्रकार हम अपने त्वचा में निखार लाने के लिए फेश माक्स का यूज करते है।

Skin Care | Social Media

फेस माक्स को आप घर पर बना सकते है यो फिर बाजार से भी खरीद सकते है।

Skin Care | Social Media

अगर ग्लोइंग और निखरी त्वचा के लिए अगर फेस मास्क लगाने की सोच रही हैं तो इससे पहले कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें,नहीं तो फायदे की जगह आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।

Skin Care | Social Media