बागवानी के दौरान ना करें ये गलतियां , वरना पौधा लगाने के दो दिन बाद ही सूख जाएगा

Anzar Hashmi

आपके साथ भी ऐसा होता है जिन पौधों को आप बड़े चाव से लगते हैं। लेकिन धीरे-धीरे सूखने लग जाते हैं।

Horticulture Tips | Social Media

अगर हां तो ऐसा संभव है कि आप पौधे लगाते वक्त बहुत बड़ी गलतियां कर रहे हैं।

Horticulture Tips | Social Media

घर के आसपास हरियाली और बगीचा तो सभी चाहते हैं।

Horticulture Tips | Social Media

ऐसे में आप अपनी बागवानी में कई बार ढेर सारे पौधे लगा लेते हैं।

गमले में चार से पांच पौधों के बीज डालकर कम जगह में अधिक पौधे उगा लेंतो यह सही तरीका नहीं है।

Horticulture Tips | Social Media

बीज में पौधे आ भी गए तो जब बड़े होंगे तो उनमें न ना तो फल आएंगे और ना ही फूल

Horticulture Tips | Social Media

अगर आप महंगा बीज या पौधा लेकर आए हैं। और गलत मौसम में लगा रहे हैं। तो आपका पौधा दो दिन में सूख जाएगा।

Horticulture Tips | Social Media

पौधों में अगर अधिक मात्रा में पानी दिया जाए तो नुकसान तो होता है। वहीं अगर पानी कम दिया जाए तो भी पौधा सूखने लगता है।

Horticulture Tips | Social Media