DIY Lip Balm: घर पर ही बनाएं ये बेस्ट होममेड लिप बाम, होंठों को रखें स्मूद और सॉफ्ट

Raftaar Desk VGI-1

टिंटेड लिप बाम

लगातार लिपस्टिक का यूज करने से “लिप्स काले पड़ने लगते हैं, यही वजह है कि बहुत सी महिलाएं लिपस्टिक की जगह टिंटेड लिप बाम का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करती हैं

DIY Lip Balm | Social Media

टिंटेड लिप बाम से होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाते हैं, जो लोग नेचुरल होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं वे बहुत आसान तरीके से टिंटेड लिप बाम घर पर बना सकते हैं

DIY Lip Balm | Social Media

बीट रूट

बीट रूट का जूस लें उसमें थोड़ा सा शहद और ऑलिव ऑयल मिक्स करें, इस मिक्चर को रेफ्रिजरेट करें, जब ये जम जाए तो इसे एप्लाई करें

DIY Lip Balm | Social Media

कैरट लिप बाम

कैरट लिप बाम के लिए गाजर का जूस लें उसमें थोड़ा ऑलिव ऑयल और शहद मिक्स कर फ्रिज में जमा लें, आपका कैरट टिटेड लिप बाम रेडी है

DIY Lip Balm | Social Media

अनार लिप बाम

4 से 5 चम्मच अनार के दोने लें उन्हें मसल कर जूस निकाल लें, इस जूस में लिप कंडिशनर, शहद और ऑलिव ऑयल मिक्स करें इस मिक्चर को फ्रीज करने के बाद रोजाना लगाएं

DIY Lip Balm | Social Media

गुलाब टिंटेड बाम

गुलाब टिंटेड लिप बाम बनाने के लिए कुछ गुलाब की पत्तियां, एक चम्मच शिया बटर और एक चम्मच बादाम का तेल और थोड़ी सी बी वैक्स चाहिए

DIY Lip Balm | Social Media

कैसे बनाएं?

गुलाब की पंखुडियों को पीस लें। इसके बाद इसमें शिया बटर और बादाम तेल मिक्स करें, अब इसमें बी वैक्स मिक्स करें

DIY Lip Balm | Social Media

इसके बाद

गुलाब टिंटेड बाम के लिए तैयार मिश्रण को धीमी आंच पर गर्म करें और मिक्स करते रहे, इसके बाद इसे ठंडा कर फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें

DIY Lip Balm | Social Media