राम गोपाल वर्मा ने कहा- जब पहली बार ऋतिक रोशन को देखा तो लगा नहीं था कि वो स्टार बनेंगे 

Anzar Hashmi

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन किसी परिचय के मोहताज नहीं है। ऋतिक ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म की है। उन्हें हाल ही में फिल्म फाइटर में भी देखा गया।

Hrithik Roshan | Social Media

जिसे सिनेमाघरों में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स देखने को मिला था। फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन बेहद कम लोग ये बात जानते हैं कि एक वक्त ऐसा था, जब एक डायरेक्टर को ये लगता था कि ऋतिक रोशन कभी भी स्टार नहीं बन सकते हैं।

Hrithik Roshan | Social Media

ये डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा हैं। डायरेक्टर ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर ऋतिक रोशन और उनकी पहली फिल्म पर खुलकर बात की। राम गोपाल वर्मा की मानें तो जब उन्होंने ऋतिक रोशन को देखा तो कभी नहीं लगा कि स्टार बनेंगे। उनके अलावा इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों ने नहीं सोचा कि और इसी वजह से उन्होंने उन्हें साइन नहीं किया था।

Hrithik Roshan | Social Media

उनकी पहली फिल्म 'कहो ना…प्यार है' की रिलीज से पहले उन्हें किसी ने भी साइन नहीं किया था। हालांकि फिल्म के रिलीज होते ही वह सुपरस्टार बन गए और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देख रहे थे।

Hrithik Roshan | Social Media

वॉर, सुपर 30 और अन्य जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके ऋतिक रोशन के फैन्स को अब उनकी वॉर 2 का काफी समय से इंतजार है। इस फिल्म को शानदार बनाने के लिए मेकर्स ने काफी कोशिश की है।

Hrithik Roshan | Social Media

फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाया गया है। ऋतिक के साथ-साथ फिल्म में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर को शामिल किया गया है।

Hrithik Roshan | Social Media

माना जा रहा है कि वॉर 2 में जूनियर एनटीआर को डबल रोल की भूमिका मिलेगा। बीते दिनों मुंबई में ऋतिक और एनटीआर को साथ में शूटिंग करते देखा गया था।

Hrithik Roshan | Social Media

कहा जा रहा है कि वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन होगा। जिसके लिए खासतौर पर काम चल रहा है। बता दें, वॉर 2 के बाद ऋतिक रोशन कृष 4 पर भी काम शुरू कर सकते हैं।

Hrithik Roshan | Social Media