Skin Care Tips: 'BB' और 'CC' क्रीम क्या है दोनों के बीच अंतर, जानिए आपकी स्किन के लिए कौन सी क्रीम है परफेक्ट?

Raftaar Desk VGI-1

ब्यूटी प्रोडक्ट्स

मार्केट में तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिन्हें लेने से पहले काफी कंफ्यूजन रहती है, आप बीबी या सीसी क्रीम ले रही हैं तो इनमें क्या फर्क है, यह जरूर जान लें

Skin Care Tips | Social Media

बीबी क्रीम

बीबी क्रीम को ब्लेमिश बाम भी कहा जाता है जो मॉइश्चराइज और फाउंडेशन दोनों का काम करती है

Skin Care Tips | Social Media

फायदे

यह स्किन को सॉफ्ट तो बनाती ही है, साथ ही स्किन में नमी बरकरार रखते हुए उसे सन टैन से भी बचाने में मदद करती है

Skin Care Tips | Social Media

ऐसे चुनें

बीबी क्रीम अलग-अलग स्किन टोन फॉर्मूलेशन के अनुसार आती है इसलिए आप अपनी स्किन टोन का ध्यान रखते हुए इसे चुनें

Skin Care Tips | Social Media

सीसी क्रीम

सीसी क्रीम को कलर करेक्टर या कॉम्पलेक्शन केयर भी कहा जाता है, इसे बीबी क्रीम का लाइट वर्जन भी कह सकते हैं

Skin Care Tips | Social Media

कलर करेक्शन

बीबी क्रीम के मुकाबले यह ज्यादा कवरेज देती है, साथ ही स्किन टोन भी बेहतर करती है

Skin Care Tips | Social Media

ऐसे लगाएं

सीसी क्रीम को आप डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं। यह आपके चेहरे को मैट फिनिश देगी और बीबी क्रीम के मुकाबले इसका टेक्सचर हल्का होता है

Skin Care Tips | Social Media

कवरेज के अनुसार आप बीबी या सीसी क्रीम चुन सकते हैं लेकिन स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए

Skin Care Tips | Social Media