Devshayani Ekadashi: देवशयनी एकादशी के दिन करें ये विशेष उपाय, धन और वैभव से भर जाएगा भंडार

Raftaar Desk SYI-1

अगर आप जगत के पालनहार भगवान विष्णु की कृपा-दृष्टि पाना चाहते हैं तो देवशयनी एकादशी के दिन संध्याकाल में आरती-अर्चना करने के पश्चात घर की उत्तर दिशा में एक दीपक जलाएं। इस समय जगत के पालनहार से सुख शांति और समृद्धि प्राप्ति की कामना करें। इस उपाय को करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है।

Devshayani Ekadashi | Social

 हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी मनाई जाती है। इस प्रकार इस वर्ष देवशयनी एकादशी 29 जून को है। 

Devshayani Ekadashi | Social

चातुर्मास के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। अत: साधक एकादशी तिथि पर श्रद्धा भाव से आराध्य विष्णु जी की पूजा-उपासना करते हैं। देवशयनी एकादशी के दिन विशेष उपाय भी किए जाते हैं। 

Devshayani Ekadashi | Social

 अगर आप लक्ष्मी नारायण की कृपा-दृष्टि पाना चाहते हैं, तो देवशयनी एकादशी के दिन संध्याकाल में आरती-अर्चना करने के पश्चात घर की उत्तर दिशा में एक दीपक जलाएं। इस समय जगत के पालनहार से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्ति की कामना करें। इस उपाय को करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है।

Devshayani Ekadashi | Social

सनातन धर्म शास्त्रों में निहित है कि पीपल के पेड़ में जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी वास करते हैं। अतः देवशयनी एकादशी पर पीपल के पेड़ की पूजा करें। साथ ही दीपक जलाकर आरती करें। इससे देवी-देवताओं समेत पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Devshayani Ekadashi | Social

जगत के पालनहार भगवान विष्णु को शंख अति प्रिय है। अतः देवशयनी एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। अगर सुविधा है, तो शुद्ध गाय के दूध से भी अभिषेक कर सकते हैं। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Devshayani Ekadashi | Social

भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। अतः एकादशी तिथि पर तुलसी माता की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा साधक पर बरसती है। अगर आप आय और सौभाग्य में वृद्धि पाना चाहते हैं, तो एकादशी तिथि पर स्नान-ध्यान के बाद तुलसी की जड़ में कच्चा दूध अर्पित करें।

Devshayani Ekadashi | Social

 अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं, तो एकादशी तिथि पर पूजा के समय भगवान विष्णु को हल्दी की सात गांठ अर्पित करें। वहीं, माता लक्ष्मी को सात कौड़ियां अर्पित करें। पूजा के पश्चात, पीले रंग के कपड़े में हल्दी की गांठों और कौड़ियों को बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे घर में धन का आगमन होता है।

Devshayani Ekadashi | Social