Desi Ghee के आगे सब क्रीम हैं फेल, बस एक बूंद ही काफी है स्‍किन और बाल के लिए

Raftaar Desk - T2

ब्यूटिरिक एसिड की उपस्थिति के कारण घी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह ए, ई, डी और के जैसे विटामिन का भी स्रोत है, जो हमारी स्‍किन को हेल्‍दी बनाए रखता है।

Desi Ghee on face and hair
स्‍किन से जुड़ी बीमारी में घी फायदेमंद

कहा जाता है कि इसमें घाव भरने के गुण होते हैं। इसका उपयोग एक्जिमा जैसी स्‍किन की बीमारी में मलहम के रूप में भी किया जाता है। घी का उपयोग स्‍किन पर कई प्रकार से किया जा सकता है, जिसके बारे में हम यहां बात करेंगे।

Desi Ghee on face and hair
मॉइश्चराइजर की तरह काम करे

घी में विटामिन A और फैटी एसिड पाया जाता है इसलिए यह नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। घी का उपयोग स्‍किन पर नहाने या शॉवर लेने से पहले या बाद में मॉइश्चराइजर की तरह करें।

Desi Ghee on face and hair

इससे स्‍किन की ड्रायनेस दूर होती है। आपकी स्‍किन घी को आसानी से सोख लेती है। यदि आप इसका इस्‍तेमाल रोज करते हैं, तो यह आपकी स्‍किन को रोजाना हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।

Desi Ghee on face and hair
​डार्क सर्कल्स को कैसे गायब करती है घी

आंखों के नीचे से डार्क सर्कल्‍स को गायब करने के लिए घी का इस्‍तेमाल रात को सोने वक्‍त करना चाहिए, तभी आपको मदद मिल सकती है। इसकी एक छोटी बूंद लें और उससे धीरे धीरे क्लॉक वाइज मालिश करें।

Desi Ghee on face and hair

सर्दी के मौसम में जब होंठ रूखे होने लगते हैं और उन पर पपड़ी जमने लगती है, तब उन्‍हें अंदर से नमी प्रदान करने के लिए आप घी का यूज कर सकती हैं। यह म्यूकस मेम्ब्रेन को आराम पहुंचाती है।

Desi Ghee on face and hair

घी बालों के लिए भी बहुत ही जानकारी है, बालों के जड़ो को मजबूत करता है और बाल झड़ने से बच जाते है। सेहत के साथ घी बालों में चमक और लम्बा करने में भी मददगार साबित होता है

Desi Ghee on face and hair