RRTS: मेरठ और राजधानी दिल्ली के बीच जल्द दौड़ेगी रैपिडेक्स,कम होगी दूरी

Raftaar Desk - T2

कुछ दिनों पहले हुए ट्रायल में रैपिडेक्स साहिबाबाद से दुहाई 17 कि.मी. की दूरी को मात्र 12 मिनट में पूरा किया है, 160 कि.मी. की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन को ट्रायल शुरू हो गया है.

RRTS | Social Media

RRTS प्रोजेक्ट की आधारशिला भारत के प्रदानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मार्च 2019 में रखी गयी थी

RRTS

रैपिडएक्स ट्रेन सेवाएं वर्तमान में दुहाई डिपो में सुबह 6 जे शुरू होती हैं और रात 11 बजे तक का सफल ट्रायल रन पूरा हो गया है और यह रूट जल्द ही सवा में आ जाएगा

RRTS | Social Media

RRTS के परिचालन की जिम्मेदारी NCRTC के पास है, NCRTC भारत सरकार और हरयाणा, राजस्तान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार की जॉइंट वेंचर कंपनी है

RRTS | Social Media

रैपिडएक्स ट्रेनों को दिल्ली से मेरठ पहुंचने में 60 मिनट लगेंगे और 5-10 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी

RRTS | Social Media

अनुमान है कि रैपिडएक्स ट्रेनें 180 कि.मी. के प्रतिघण्टे की रफ्तार से चलेंगी, इस सफर में अंडरग्राउंड और ओवर हेड स्टेशंस शामिल हैं, अंडरग्राउंड टनल का काम भी पूरा हो गया है मेरठ में

RRTS | Social Media

खबरों की माने तो दिल्ली-गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर 2025 तक जनता के लिए खोल दिया जायेगा। यह एक ऐतिहासिक सफर होगा जो लाखों मुसाफिरों का सफर आनंदमय और आरामदायतक बना देगा

RRTS | Social Media