Raftaar Desk RPI
जनपथ मार्केट
शॉपिंग के लिए दिल्ली के प्रमुख बाजारों में सबसे पहले जनपथ मार्केट नाम आता है।यह ऐसा बाजार है जहां आपकी लिस्ट में शामिल लगभग हर सामान आसानी से सस्ते दाम पर मिल जाएगा।
ब्रह्मपुत्र मार्केट
नोएडा सेक्टर 29 में स्थित यह बाजार सबसे चर्चित बाजारों में से एक है।नवरात्रि, करवा चौथ और दिवाली की शॉपिंग के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
पहाड़गंज मार्केट
दिल्ली के पहाड़गंज मार्केट अपनी सस्ती शापिंग के लिए जाना जाता है,इस मार्केट में आपको कम से कम दाम में सामान मिल जाएगा। यहां फेस्टिव सीजन में पूरे दिल्ली से खरीदारी करने आते है।
लाजपत नगर मार्केट
अगर आफ ट्रेडिशनल कपड़े की खरीदीरी का प्लान कर रहे तो दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट एक शानदार विकल्प हो सकता है। दिल्ली का यह बाजार खासतौर पर ट्रेडिशनल और क्वालिटी वाले कपड़ों के लिए जाना जाता।
सरोजिनी नगर
दिल्ली के Sarojani Nagar Market का नाम देश-दुनिया में फेमस है। इस बाजार को डिजाइनर कपड़े, जूते-चप्पल, होम डेकोरेशन जैसे सामनों के लिए सबसे सस्ता और अच्छा ऑप्शन माना जाता है।
अट्टा मार्केट
नोएडा का अट्टा बाजार को सस्ती शॉपिंग के लिए जाना जाता है। इस मार्केट में किफायती दाम पर ज्यादातर चीजें मिल जाती हैं ।
करोल बाग-गफ्फार मार्केट
कपड़ों-जूतों के साथ अगर आप किसी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, मोबाइल-टैबलेट या फिर कोई अन्य गैजेट खरीदना चाहते हैं, तो फिर करोल बाग गफ्फार मार्केट जा सकते हैं।
देश में फेस्टिव सीजन की शुरूआत होने वाली है। हर कोई त्यौहारों के मनाने के लिए अपनी तैयारियों में लगा है किसी को खरीदारी करनी है तो किसी को घर की सफाई।
अगर आप भी इन त्यौहारों के लिए कुछ खरीदने की सोच रहे है और दिल्ली में रहते तो आप इन बाजारों से अपनी खरीदारी सस्ते दरों पर कर सकते है।