Festive Season: दिल्ली के इन फेमस बाजारों से करे अपनी खरीदरी,जेब नहीं होगी ढीली

Raftaar Desk RPI

जनपथ मार्केट

शॉपिंग के लिए दिल्ली के प्रमुख बाजारों में सबसे पहले जनपथ मार्केट नाम आता है।यह ऐसा बाजार है जहां आपकी लिस्ट में शामिल लगभग हर सामान आसानी से सस्ते दाम पर मिल जाएगा।

Famous Markets In Delhi | Social Media

ब्रह्मपुत्र मार्केट

नोएडा सेक्टर 29 में स्थित यह बाजार सबसे चर्चित बाजारों में से एक है।नवरात्रि, करवा चौथ और दिवाली की शॉपिंग के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

Famous Markets In Delhi | Social Media

पहाड़गंज मार्केट

दिल्ली के पहाड़गंज मार्केट अपनी सस्ती शापिंग के लिए जाना जाता है,इस मार्केट में आपको कम से कम दाम में सामान मिल जाएगा। यहां फेस्टिव सीजन में पूरे दिल्ली से खरीदारी करने आते है।

Famous Markets In Delhi | Social Media

लाजपत नगर मार्केट

अगर आफ ट्रेडिशनल कपड़े की खरीदीरी का प्लान कर रहे तो दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट एक शानदार विकल्प हो सकता है। दिल्ली का यह बाजार खासतौर पर ट्रेडिशनल और क्वालिटी वाले कपड़ों के लिए जाना जाता।

Famous Markets In Delhi | Social Media

सरोजिनी नगर

दिल्ली के Sarojani Nagar Market का नाम देश-दुनिया में फेमस है। इस बाजार को डिजाइनर कपड़े, जूते-चप्पल, होम डेकोरेशन जैसे सामनों के लिए सबसे सस्ता और अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

Famous Markets In Delhi | Social Media

अट्टा मार्केट

नोएडा का अट्टा बाजार को सस्ती शॉपिंग के लिए जाना जाता है। इस मार्केट में किफायती दाम पर ज्यादातर चीजें मिल जाती हैं ।

Famous Markets In Delhi | Social Media

करोल बाग-गफ्फार मार्केट

कपड़ों-जूतों के साथ अगर आप किसी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, मोबाइल-टैबलेट या फिर कोई अन्य गैजेट खरीदना चाहते हैं, तो फिर करोल बाग गफ्फार मार्केट जा सकते हैं।

Famous Markets In Delhi | Social Media

देश में फेस्टिव सीजन की शुरूआत होने वाली है। हर कोई त्यौहारों के मनाने के लिए अपनी तैयारियों में लगा है किसी को खरीदारी करनी है तो किसी को घर की सफाई।

Famous Markets In Delhi | Social Media

अगर आप भी इन त्यौहारों के लिए कुछ खरीदने की सोच रहे है और दिल्ली में रहते तो आप इन बाजारों से अपनी खरीदारी सस्ते दरों पर कर सकते है।

Famous Markets In Delhi | Social Media