Delhi का Chandni Chowk किस दिन रहता है बंद? Sarojini Nagar Market कब रहता है खुला? जानें सबकुछ यहां

Raftaar Desk - P1

सरोजिनी नगर एक ऐसी मार्केट है जहां किसी भी समय भीड़ कम होती दिखाई नहीं देगी। जब से मार्केट खुलती है और पूरे रात के 10 बजे तक यहां लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है।

Sarojini Nagar Market | Social Media

आप यहां से कपड़े खरीद सकते हैं, बैग्स खरीद सकते हैं, अच्छे-अच्छे फुटवियर्स खरीद सकते हैं और तो और यहां लड़कियों के लिए कई ज्वेलरी भी मिल जाती हैं।

Sarojini Nagar Market | Social Media

बंद कब रहता है- सोमवार

पास का मेट्रो स्टेशन- पिंक लाइन में सरोजिनी नगर मार्केट और आईएनए की पीली लाइन

Sarojini Nagar Market | Social Media

चांदनी चौक मार्केट के बारे में तो आप जानते ही होंगे, यहां की भीड़ भी कुछ कम नहीं है। मतलब यहां पैर रखने की जगह नहीं होती।

Chandni Chowk | Social Media

शादी के सीजन में तो यहां लोग शॉपिंग के लिए दौड़ते हुए आते हैं। चांदनी चौक में साड़ी से लेकर लहंगे तक, सूट से लेकर ज्वेलरी तक सब कुछ मिलता है।

Chandni Chowk | Social Media

कब बंद रहता है बाजार- रविवार

पास का मेट्रो स्टेशन- चांदनी चौक, चौड़ी बाजार पीली लाइन पर

Chandni Chowk | Social Media

कमला नगर मार्केट कॉलेज स्टूडेंट के बीच काफी फेमस है, आसपास मौजूद डीयू के कॉलेजेस और इंस्टीट्यूट के बच्चे भी यहां शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यहां आपको हर ब्रांड की कॉपी वाली शर्ट-टीशर्ट, टॉप-कुर्ते सब कुछ मिल जाएगा।

Kamla Nagar Shopping Market Delhi | Social Media

आपको यहां फुटवियर भी काफी अच्छे-अच्छे मिल जाएंगे। जो सामान आपको ऑनलाइन नहीं मिल रहा, वो आपको यहां मिल जाएगा।

Kamla Nagar Shopping Market Delhi | Social Media

कब बंद रहता है- सोमवार

पास का मेट्रो स्टेशन- पीली लाइन में जीटीबी नगर

Kamla Nagar Shopping Market Delhi | Social Media

जीके II एम ब्लॉक मार्केट हमेशा से अपने फेमस रेस्तरां, कॉफी और मिठाई की दुकानों के लिए जाना जाता है। यही नहीं, यहां ब्रांडेड कपड़े और घरेलू साज-सज्जा के सामान भी आसानी से मिल जाते हैं।

Greater Kailash II M Block | Social Media

सभी जरूरतों को पूरे करने के लिए ये जगह एकदम बेस्ट है। यहां सिल्क की एक से एक साड़ियां और सूट भी मिलते हैं, जिन्हें आप खरीदने का मन बना सकते हैं।

Greater Kailash II M Block | Social Media

कब बंद रहता है- मंलवार

पास का मेट्रो स्टेशन- मजेंटा लाइन पर ग्रेटर कैलाश, वॉयलेट लाइन पर ईस्ट ऑफ कैलाश

Greater Kailash II M Block | Social Media

आप कितनी बार करोल बाग मार्केट गए हैं? शायद एक या दो बार तो जरूर गए होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं ये मार्केट भी हफ्ते में एक दिन बंद रहती है। जी हां, ये बाजार सोमवार के दिन बंद रहता है।

Karol Bagh Market | Social Media

बाकि के दिनों में शॉपिंग करने के लिए ये जगह बेस्ट मार्केट में से एक है। यहां आप टेलर शॉपिंग और ज्वेलरी स्टोर्स में से बढ़िया-बढ़िया ज्वेलरी की भी खरीदारी कर सकते हैं।

Karol Bagh Market | Social Media

कब बंद रहता है- सोमवार

पास का मेट्रो स्टेशन- ब्लू लाइन में करोल बाग

Karol Bagh Market | Social Media

आमतौर पर नेहरू प्लेस रविवार के दिन बंद रहता है, लेकिन आपको यहां कई खरीदार कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक का सामान बेचते हुए दिख जाएंगे। इस जगह पर इलेक्ट्रॉनिक से लेकर हर तरह के प्रोडक्ट्स तक सस्ते दाम पर मिल जाते हैं।

Nehru Place Market | Social Media

लेकिन सलाह ये दी जाती है कि जो भी सामान खरीदें हमेशा देख भाल कर ही खरीदें, क्योंकि यहां कुछ प्रोडक्ट कॉपी भी मिलते हैं।

Nehru Place Market | Social Media

कब बंद रहता है- रविवार

पास का मेट्रो स्टेशन- वॉयलेट लाइन पर नेहरू प्लेस

Nehru Place Market | Social Media